ETV Bharat / state

दुर्ग में कलेक्टर बंगले में घुसा सांप, स्टाफ को डसा - डॉ रश्मि भुरे

दुर्ग में कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे (Dr Sarveshwar Narendra Bhure) के बंगले में सांप (snake) घुस गया. सांप ने बंगले में तैनात एक स्टाफ को भी डस लिया. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. नोवा नेचर के सदस्य कलेक्टर बंगले पहुंचे और सांप का रेस्क्यू किया.

Snake entered the bungalow of Durg Collector Dr Sarveshwar Narendra Bhure
दुर्ग में कलेक्टर बंगले में घुसा सांप
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 11:25 AM IST

Updated : Jun 15, 2021, 1:53 PM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे (Dr Sarveshwar Narendra Bhure) के बंगले में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एक सांप (snake) उनके बंगले में घुस गया. अचानक आए सांप को देखकर बंगले में पदस्थ कर्मचारी सकते में आ गए. इतना ही नहीं सांप ने एक कर्मचारी को भी डस लिया. जिसके बाद सर्पदंश से पीड़ित कर्मचारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने पर नोवा नेचर के सदस्य अविनाश मौर्य मौके पर पहुंचे और सुरक्षित तरीके से सांप को रेस्क्यू किया गया.

दुर्ग में कलेक्टर बंगले में घुसा सांप

कलेक्टर बंगले में घुसा सांप

नोवा नेचर के सदस्य अविनाश मौर्य (Avinash Maurya, member of Nova Nature) ने बताया कि कलेक्टर बंगले (Collector bungalow) में जो सांप घुसा वो जहरीला नहीं था. इस सांप को अंग्रेजी में चेकर्ड कीलबैक (checkered keelback) कहते हैं, लेकिन इसमें किसी तरह का कोई जहर नहीं होता. यह काटने पर अपने पूरे जबड़े के दांत लगाता है, जबकि विषैला सांप (venomous snake) सिर्फ दो दातों से काटता है.

मिलिए सरगुजा के SNAKE MAN से जिन्होंने अबतक 1500 सांपों की बचाई है जान

डॉ रश्मि भुरे ने नोवा नेचर के सदस्यों का जताया आभार

दुर्ग कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे (Dr Sarveshwar Narendra Bhure) की पत्नी डॉ रश्मि भुरे (Dr Rashmi Bhure) ने बताया कि सांप उनके घर में घुसा. इस दौरान सांप ने स्टाफ रुपेश यादव को काट लिया. जिसके बाद वे काफी परेशान हो गए. उन्हें तुरंत दुर्ग जिला अस्पताल (Durg District Hospital) में भर्ती कराया गया है. जहां उन्हें 24 घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. डॉ रश्मि भुरे (Dr Rashmi Bhure) ने बताया कि नोवा नेचर के सदस्य तुरंत घर पहुंचे और सुरक्षित तरीके से सांप का रेस्क्यू किया. डॉ रश्मि भुरे ने नोवा नेचर के सदस्यों का आभार जताया.

सरगुजा में स्नेक मैन ने 30 फीट गहरे कुंए में उतरकर बचाई सांप की जान

ट्विनसिटी समेत दुर्ग में मानसून शुरू होते ही लोगों के घरों में सांप घुसने की शिकायतें ज्यादा बढ़ जाती हैं. ऐसे में नोवा नेचर की टीम मानसून के दौरान करीब 60 से 70 सांपों का रेस्क्यू करती है.

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे (Dr Sarveshwar Narendra Bhure) के बंगले में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एक सांप (snake) उनके बंगले में घुस गया. अचानक आए सांप को देखकर बंगले में पदस्थ कर्मचारी सकते में आ गए. इतना ही नहीं सांप ने एक कर्मचारी को भी डस लिया. जिसके बाद सर्पदंश से पीड़ित कर्मचारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने पर नोवा नेचर के सदस्य अविनाश मौर्य मौके पर पहुंचे और सुरक्षित तरीके से सांप को रेस्क्यू किया गया.

दुर्ग में कलेक्टर बंगले में घुसा सांप

कलेक्टर बंगले में घुसा सांप

नोवा नेचर के सदस्य अविनाश मौर्य (Avinash Maurya, member of Nova Nature) ने बताया कि कलेक्टर बंगले (Collector bungalow) में जो सांप घुसा वो जहरीला नहीं था. इस सांप को अंग्रेजी में चेकर्ड कीलबैक (checkered keelback) कहते हैं, लेकिन इसमें किसी तरह का कोई जहर नहीं होता. यह काटने पर अपने पूरे जबड़े के दांत लगाता है, जबकि विषैला सांप (venomous snake) सिर्फ दो दातों से काटता है.

मिलिए सरगुजा के SNAKE MAN से जिन्होंने अबतक 1500 सांपों की बचाई है जान

डॉ रश्मि भुरे ने नोवा नेचर के सदस्यों का जताया आभार

दुर्ग कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे (Dr Sarveshwar Narendra Bhure) की पत्नी डॉ रश्मि भुरे (Dr Rashmi Bhure) ने बताया कि सांप उनके घर में घुसा. इस दौरान सांप ने स्टाफ रुपेश यादव को काट लिया. जिसके बाद वे काफी परेशान हो गए. उन्हें तुरंत दुर्ग जिला अस्पताल (Durg District Hospital) में भर्ती कराया गया है. जहां उन्हें 24 घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. डॉ रश्मि भुरे (Dr Rashmi Bhure) ने बताया कि नोवा नेचर के सदस्य तुरंत घर पहुंचे और सुरक्षित तरीके से सांप का रेस्क्यू किया. डॉ रश्मि भुरे ने नोवा नेचर के सदस्यों का आभार जताया.

सरगुजा में स्नेक मैन ने 30 फीट गहरे कुंए में उतरकर बचाई सांप की जान

ट्विनसिटी समेत दुर्ग में मानसून शुरू होते ही लोगों के घरों में सांप घुसने की शिकायतें ज्यादा बढ़ जाती हैं. ऐसे में नोवा नेचर की टीम मानसून के दौरान करीब 60 से 70 सांपों का रेस्क्यू करती है.

Last Updated : Jun 15, 2021, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.