दुर्ग: दुर्ग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 3 पर खड़ी समता एक्सप्रेस के एसी कोच बी 4 में जीआरपी पुलिस तलाशी अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों से पूछताछ की. जिनके बाद आरोपियों के पास रखे सामानों की तलाशी ली गई. तब पुलिस को सूटकेस से 60 किलो गांजा मिला.
आरोपियों में एक महिला भी शामिल: पूछताछ में इन तीनों ने गांजा ओडिशा से लाने की बात कही. आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. पकड़े गए आरोपियों में तीनों ही आरोपी प्रवीण कुमार, पूजा सोनी और फहीम सभी दिल्ली के रहने वाले हैं. जीआरपी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की है और अपराध दर्ज कर उनसे आगे की पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने कही ये बात: पुलिस ने जब्त गांजे की कीमत 6 लाख रुपए की बताई है. वहीं मामले में जीआरपी टीआई आरके बोर्झा ने बताया कि "मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने समता एक्सप्रेस के एसी कोच में तलाशी अभियान चलाया. इसी दौरान पुलिस ने दो पुरुष और एक महिला को संदिग्ध पाया. जिसके बाद पुलिस ने उनकी जांच की. जांच में पुलिस को उनके पास से गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी रायगढ़ा से गांजा खरीदीकर दिल्ली लेकर जा रहे थे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है और आगे की जांच में जुट गई है."
पुलिस लगातार चला रही अभियान: जीआरपी पुलिस की लगातार ये दूसरी कार्रवाई है. एक दिन पहले भी पुलिस ने समता एक्सप्रेस में ट्रेन के अटेंडेंट को गांजा तस्करी करते हुए पकड़ा था. पुलिस ने आरोपी के पास से 8 किलो गांजा जब्त किया था. रेलवे पुलिस ट्रेनों गांजा तस्करी को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. लेकिन इसके बाद भी ये नशे का अवैध कारोबार नहीं थम रहा है.