ETV Bharat / state

दुर्ग के नेवई में रिश्ता हुआ कलंकित, दो नाबालिग भाईयों ने बहन का किया रेप - Durg Crime news

दुर्ग के नेवई में बुआ के बेटों में रिश्ते में बहन लगने वाली नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बना डाला. पहले बार हुए दुष्कर्म को किसी तरह बच्ची के माता पिता ने दबा दिया.लेकिन जब दोबारा बच्ची का रेप करने पहुंचें सगे भाईयों ने हरकत दोहरानी चाही.तो मां ने विरोध कर दिया. बात मारपीट तक आ गई .इसके बाद पुलिस में शिकायत की गई. इस मामले के दोनों आरोपी नाबालिग हैं.Durg Crime news

दुर्ग के नेवई में रिश्ता हुआ कलंकित
दुर्ग के नेवई में रिश्ता हुआ कलंकित
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 1:06 PM IST

दुर्ग : जिले में दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं. इस बार मामला नेवई थाना क्षेत्र का है. जहां बुआ में बेटों ने अपने ही मामा की बेटी के दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने दो अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर लिया (Sister raped by minor brothers in Nevai of Durg) है.

कैसे की वारदात : आरोपियों ने इसके लिए पहले प्लान बनाया.इसके बाद अपने मामा के घर नेवई पहुंचे. जहां बुआ के लड़कों ने मामा की बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाया.बच्ची की मां ने लोकलाज के भय से पहले तो मामला दबाया.लेकिन जब दूसरी बार आरोपी मामा के घर लड़की से संबंध बनाने पहुंचे तो मामी ने दोनों को घर में घुसने से रोक (Durg Crime news ) दिया

मामी के साथ की मारपीट : लड़की की मां ने दोनों को घर में घुसने से मना किया.लेकिन इस बात से नाराज होकर लड़कों ने मामी पर हमला कर दिया. मारपीट के बाद मामी ने इस बात की शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद दोनों ही अपचारी बालकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- भिलाई में सेक्स रैकेट का खुलासा, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मारा होटल में छापा

पुलिस ने मामला किया दर्ज : नेवई थाना प्रभारी ममता अली शर्मा (Newai police station in-charge Mamta Ali Sharma) ने बताया कि '' घटना 4 महीने पहले की है. जब दोनों नाबालिग लड़के अपने मामा के घर घूमने आए थे. जब घर में कोई सदस्य नहीं होने का फायदा उठाते हुए दोनों भाइयों ने मामा की 7 वर्षीय बेटी को खेलने का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद दोनों नाबालिग भाई वहां से अपने घर चले गए. शाम को जब बच्ची के माता-पिता आए तो बेटी ने रोरोकर उन्हें सारी जानकारी दी.

पहली बार में मामला दबाया : पुलिस के मुताबिक सगे संबंधी का मामला और सामाजिक डर के कारण माता-पिता ने उस समय मामले को दबा दिया. इसके बाद दोबारा दोनों भाई मामा के घर पहुंचे. उन्हें देखकर लड़की की मां आक्रोशित हो गई. घर में घुसने से पहले ही वो दोनों को भागने लगी. जिसके बाद दोनों लड़कों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी . इसके बाद परिजनों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले किया. परिजनों ने दोनों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है.

दुर्ग : जिले में दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं. इस बार मामला नेवई थाना क्षेत्र का है. जहां बुआ में बेटों ने अपने ही मामा की बेटी के दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने दो अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर लिया (Sister raped by minor brothers in Nevai of Durg) है.

कैसे की वारदात : आरोपियों ने इसके लिए पहले प्लान बनाया.इसके बाद अपने मामा के घर नेवई पहुंचे. जहां बुआ के लड़कों ने मामा की बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाया.बच्ची की मां ने लोकलाज के भय से पहले तो मामला दबाया.लेकिन जब दूसरी बार आरोपी मामा के घर लड़की से संबंध बनाने पहुंचे तो मामी ने दोनों को घर में घुसने से रोक (Durg Crime news ) दिया

मामी के साथ की मारपीट : लड़की की मां ने दोनों को घर में घुसने से मना किया.लेकिन इस बात से नाराज होकर लड़कों ने मामी पर हमला कर दिया. मारपीट के बाद मामी ने इस बात की शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद दोनों ही अपचारी बालकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- भिलाई में सेक्स रैकेट का खुलासा, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मारा होटल में छापा

पुलिस ने मामला किया दर्ज : नेवई थाना प्रभारी ममता अली शर्मा (Newai police station in-charge Mamta Ali Sharma) ने बताया कि '' घटना 4 महीने पहले की है. जब दोनों नाबालिग लड़के अपने मामा के घर घूमने आए थे. जब घर में कोई सदस्य नहीं होने का फायदा उठाते हुए दोनों भाइयों ने मामा की 7 वर्षीय बेटी को खेलने का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद दोनों नाबालिग भाई वहां से अपने घर चले गए. शाम को जब बच्ची के माता-पिता आए तो बेटी ने रोरोकर उन्हें सारी जानकारी दी.

पहली बार में मामला दबाया : पुलिस के मुताबिक सगे संबंधी का मामला और सामाजिक डर के कारण माता-पिता ने उस समय मामले को दबा दिया. इसके बाद दोबारा दोनों भाई मामा के घर पहुंचे. उन्हें देखकर लड़की की मां आक्रोशित हो गई. घर में घुसने से पहले ही वो दोनों को भागने लगी. जिसके बाद दोनों लड़कों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी . इसके बाद परिजनों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले किया. परिजनों ने दोनों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.