ETV Bharat / state

स्टाफ की कमी से जूझ रहा अहिवारा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र - ahiwara community health centre

अहिवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. डॉक्टरों ने स्टाफ की कहीं और ड्यूटी नहीं लगाए जाने की बात कही है.

community health center
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 5:17 PM IST

दुर्ग: अहिवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी से मरीजों को परेशानी हो रही है. मरीजों को कोरोना जांच या वैक्सीन के लिए खासा इंतजार करना पड़ता है. मरीजों को धूप में लाइन में खड़ा होना पड़ता है. जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है. स्टाफ की कमी से परेशान डॉक्टरों ने शासन से यहां के स्टाफ की कहीं और ड्यूटी नहीं लगाने की अपील की है.

स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी

नंदिनी अहिवारा विधानसभा अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी है. बावजूद इसके स्टाफ की दूसरी जगह ड्यूटी लगाई जा रही है. अहिवारा के आस-पास के गांव के सभी मरीज इलाज के लिए यहां आते हैं. ऐसे में स्टाफ की कमी की वजह से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा. स्वास्थ्य केंद्र में मास्क, सैनिटाइजर और दस्ताने की भी कमी है. नतीजतन इलाज में थोड़ी देरी हो रही है.

कवर्धा: कोविड केयर सेंटर में हुआ 3 बच्चों का जन्म

सैनिटाइजर, मास्क की कमी

एक ओर लैब वाले करोना जांच करने में लगे रहते हैं. दूसरी तरफ वहां के अन्य डॉक्टर मरीजों को दवाई और वैक्सीन लगाते हैं. मरीजों के बढ़ने से सैनिटाइजर, मास्क और दस्ताने की खपत बहुत ज्यादा बढ़ गई है. अस्पताल प्रबंधन इसकी आपूर्ति नहीं कर पा रहा है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोजाना कई मरीज आते हैं. कई बार डॉक्टरों की कमी के कारण उन्हें वापस जाना पड़ता है. अहिवारा के डॉक्टरों का कहना है कि स्टाफ की बहुत कमी है. यहां के स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी दूसरी जगह ना लगाएं. जिससे बिना परेशानी के मरीजों का इलाज किया जा सके.

दुर्ग: अहिवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी से मरीजों को परेशानी हो रही है. मरीजों को कोरोना जांच या वैक्सीन के लिए खासा इंतजार करना पड़ता है. मरीजों को धूप में लाइन में खड़ा होना पड़ता है. जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है. स्टाफ की कमी से परेशान डॉक्टरों ने शासन से यहां के स्टाफ की कहीं और ड्यूटी नहीं लगाने की अपील की है.

स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी

नंदिनी अहिवारा विधानसभा अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी है. बावजूद इसके स्टाफ की दूसरी जगह ड्यूटी लगाई जा रही है. अहिवारा के आस-पास के गांव के सभी मरीज इलाज के लिए यहां आते हैं. ऐसे में स्टाफ की कमी की वजह से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा. स्वास्थ्य केंद्र में मास्क, सैनिटाइजर और दस्ताने की भी कमी है. नतीजतन इलाज में थोड़ी देरी हो रही है.

कवर्धा: कोविड केयर सेंटर में हुआ 3 बच्चों का जन्म

सैनिटाइजर, मास्क की कमी

एक ओर लैब वाले करोना जांच करने में लगे रहते हैं. दूसरी तरफ वहां के अन्य डॉक्टर मरीजों को दवाई और वैक्सीन लगाते हैं. मरीजों के बढ़ने से सैनिटाइजर, मास्क और दस्ताने की खपत बहुत ज्यादा बढ़ गई है. अस्पताल प्रबंधन इसकी आपूर्ति नहीं कर पा रहा है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोजाना कई मरीज आते हैं. कई बार डॉक्टरों की कमी के कारण उन्हें वापस जाना पड़ता है. अहिवारा के डॉक्टरों का कहना है कि स्टाफ की बहुत कमी है. यहां के स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी दूसरी जगह ना लगाएं. जिससे बिना परेशानी के मरीजों का इलाज किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.