ETV Bharat / state

भिलाई के शिखर सिंह का भारतीय वॅालीबाल टीम में चयन - asian male under-23 championship

भिलाई के शिखर सिंह का भारतीय वॅालीबाल टीम में चयन, म्यांमार में आयोजित होने वाली 'एशियन पुरुष अंडर-23 वॅालीबाल चैम्पियनशिप' में देश के लिए खेलेंगे

शिखर सिंह का भारतीय वॅालीबाल टीम में चयन
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 11:06 PM IST

रायपुर : भिलाई निवासी शिखर सिंह का चयन भारतीय वॅालीबाल टीम में हुआ है. म्यांमार में आयोजित होने वाली तीसरी 'एशियन पुरुष अंडर-23 वॅालीबाल चैम्पियनशिप' में छत्तीसगढ़ के शिखर सिंह देश के लिए खेलेंगे. शिखर इससे पहले 'भारतीय एशियन जूनियर वॅालीबाल' टीम के सदस्य रह चुके हैं. बहरीन में हुई चैम्पियनशिप में भी उनका अच्छा प्रदर्शन रहा है.

चैम्पियनशिप में खेलने वाले छत्तीसगढ़ के दूसरे खिलाड़ी

शिखर सिंह छत्तीसगढ़ के दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जो यह चैम्पियनशिप खेल रहे हैं. शिखर वॉलीबाल टीम में ब्लॉकर की पोजीशन पर खेलते हैं. शेष टीम का अभ्यास सत्र पिछले एक माह से पटियाला के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में लगा था. बुधवार को भारतीय टीम की घोषणा की गई है.

अभ्यास मैच खेलने नेपाल जाएगी भारतीय टीम

तीसरी एशियन पुरुष अंडर-23 वॅालीबाल चैम्पियनशिप के पहले भारतीय टीम अभ्यास मैच के लिए नेपाल जाएगी. चैम्पियनशिप में भाग लेने शिखर सिंह एक अगस्त को रवाना होंगे।

ये हैं भारतीय टीम के खिलाड़ी

अमित, जॉन, चिराग, गगन कुमार, शिखर सिंह, प्रिन्स, सोनू कुमार, अश्विन राजएम, हिमांशु त्यागी, मुथुस्वामी, सकलेन तारिक खान, हरी प्रसाद बी और सुरेशा टीम में शामिल हैं.

रायपुर : भिलाई निवासी शिखर सिंह का चयन भारतीय वॅालीबाल टीम में हुआ है. म्यांमार में आयोजित होने वाली तीसरी 'एशियन पुरुष अंडर-23 वॅालीबाल चैम्पियनशिप' में छत्तीसगढ़ के शिखर सिंह देश के लिए खेलेंगे. शिखर इससे पहले 'भारतीय एशियन जूनियर वॅालीबाल' टीम के सदस्य रह चुके हैं. बहरीन में हुई चैम्पियनशिप में भी उनका अच्छा प्रदर्शन रहा है.

चैम्पियनशिप में खेलने वाले छत्तीसगढ़ के दूसरे खिलाड़ी

शिखर सिंह छत्तीसगढ़ के दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जो यह चैम्पियनशिप खेल रहे हैं. शिखर वॉलीबाल टीम में ब्लॉकर की पोजीशन पर खेलते हैं. शेष टीम का अभ्यास सत्र पिछले एक माह से पटियाला के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में लगा था. बुधवार को भारतीय टीम की घोषणा की गई है.

अभ्यास मैच खेलने नेपाल जाएगी भारतीय टीम

तीसरी एशियन पुरुष अंडर-23 वॅालीबाल चैम्पियनशिप के पहले भारतीय टीम अभ्यास मैच के लिए नेपाल जाएगी. चैम्पियनशिप में भाग लेने शिखर सिंह एक अगस्त को रवाना होंगे।

ये हैं भारतीय टीम के खिलाड़ी

अमित, जॉन, चिराग, गगन कुमार, शिखर सिंह, प्रिन्स, सोनू कुमार, अश्विन राजएम, हिमांशु त्यागी, मुथुस्वामी, सकलेन तारिक खान, हरी प्रसाद बी और सुरेशा टीम में शामिल हैं.

Intro:रायपुर ब्रेकिंग


भारतीय वाॅलीबाल टीम में भिलाई निवासी शिखर सिंह का सलेक्शन

म्यांमार देश में आयोजित 3रीं एशियन पुरूष (अंडर 23) वाॅलीबाल चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ के शिखर सिंह का चयन किया गया है, शिखर पूर्व में भी भारतीय एशियन जूनियर वाॅलीबाल दल के सदस्य रह चूके है ।। वही बहरीन देश मे भी उनका अच्छा प्रदर्शन रहा है। Body:शिखर सिंह छत्तीसगढ़ के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बने है जो यह चैम्पीयनशिप खेल रहे है।।

शिखर भारतीय वॉलीबाल दल में ब्लाकर की पोज़ीशन पर खलते है और उक्त दल का अभ्यास पिछले 1 माह से पटियाला के भारतीय खेल प्राधिकरण(साई) में लगा था और कल भारतीय टीम की घोसणा की गयी।Conclusion:3री एशियन पुरूष (अंडर-23) वाॅलीबाल चैम्पियनशिप के पूर्व भारतीय दल अभ्यास मैच के लिए नेपाल जायेगी।

चैप्यिनशिप में भाग लेने शिखर सिंह को 01 अगस्त को रवाना होगें।

भारतीय टीम इस प्रकार है:-
1 अमित 2 जॉन 3 चिराग़ 4 गगन कुमार 5शिखर सिंह 6 प्रिन्स 7 सोनू कुमार 8 अश्विन राज एम 9 हिमांशु त्यागी 10 मुथुस्वामी 11 सकलेन तारिक खान 12 हरीप्रसाद बी सुरेशा
चीफ़ कोच श्री प्रीतम सिंह
सहायक कोच श्री राम प्रसाद
सहायक कोच श्री कनयिल अब्दुल नज़र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.