दुर्ग: दुर्ग में जामुल पुलिस को एक अहम कामयाबी हाथ लगी है. कुख्यात डॉन और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के गुर्गे को जामुल पुलिस ने ढौर गांव से गिरफ्तार किया है. बिहार के सीवान में आफताब पर हत्या और अपहरण जैसे मामलों में संगीन केस दर्ज हैं. आफताब दुर्ग के जामुल में अपने एक रिश्तेदार के यहां छिपा हुआ था. बिहार पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी.
जामुल के ढौर गांव से हुई आफताब आलम की गिरफ्तारी: दुर्ग पुलिस की सशस्त्र टीम ने इनपुट पर जामुल थाना के ढौर गांव में दबिश दी. यहीं से आफताब आलम की गिरफ्तारी हुई. उसके बाद उसे बिहार पुलिस को सौंप दिया गया. बीते कई दिनों से सीवान में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा था. बिहार पुलिस का आरोप है कि सारी क्रिमिनल एक्टिविटी में आफताब आलम का कनेक्शन सामने आ रहा था. इसलिए पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी. लेकिन यह पकड़ में नहीं आ रहा था. इसलिए बिहार पुलिस ने आफताब आलम की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की थी. आफताब के साथ ही पुलिस ने गोलू सिंह, और राहुल सिंह पर भी 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा कर रखी थी.
ये भी पढ़ें: साइबर क्राइम के बड़े मामलों को सुलझाने में दुर्ग पुलिस सफल
बिहार पुलिस की टीम आफताब को पकड़ने पहुंची थी दुर्ग: आफताब आलम कुख्यात डॉन शहाबुद्दीन का गुर्गा माना जाता है. वह बिहार के सिवान जिले के पचरुखी का रहने वाला है. आफताब आलम पर बिहार के सिवान के हुसैनगंज थाने में आर्म्स एक्ट, हत्या और अपहरण के केस दर्ज हैं. यही वजह है कि आफताब आलम पर बिहार पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा कर रखी थी. बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक सुशील खोपड़े के आदेश पर निरीक्षक सर्वेंद्र कुमार सिन्हा की अगुवाई में बिहार पुलिस की टीम दुर्ग पहुंची थी. बिहार पुलिस ने आफताब आलम को गिरफ्तार कर लिया है और अपने साथ उसे बिहार लेकर कई गई.