दुर्ग: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर जहां पार्टियों के साथ ही नेता और प्रशासन एक्टिव है. वहीं दूसरी ओर स्कूली बच्चे भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं. जिले के एक निजी स्कूल के बच्चों ने इन दिनों अलग-अलग तरीकों से लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का बीड़ा उठाया है.
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वोटर्स को कर रहे जागरुक : ये स्कूली बच्चे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों के घर-घर जा रहे हैं. लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं. इन बच्चों ने सही नेता को चुनकर वोट देने की लोगों से अपील की है. नुक्कड़ नाटक का हिस्सा बने एक बच्चे ने ईटीवी भारत से बातचीत की. विद्यार्थी ने बताया कि, " किसी भी तरह के प्रलोभन में आए बगैर स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें. योग्य ओर जनता के हित में काम करने वाली सरकार बनाएं. पैसा साड़ी के चक्कर में किसी को वोट मत दीजिए. जिस नेता ने वार्डों में विकास किया है. उन्हीं को वोट दीजिए. नहीं तो कहीं आपने गलत नेता चुन लिया तो वो काम नहीं बल्कि जनता का शोषण करेंगे. हम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं."
बता दें कि इन बच्चों को इनके टीचर ने नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए कहा है. ये टीचर ही बच्चों को गाइड कर रहे हैं. ये बच्चे बड़े ही अच्छे ढ़ंग से, सही वाद-संवाद के माध्यम से लोगों के बीच जा रहे हैं. लोगों को सही और योग्य नेता चुनने की अपील कर रहे हैं.