ETV Bharat / state

Voter Awareness Campaign In Durg: स्कूली बच्चे नुक्कड़ नाटक कर चला रहे मतदाता जागरूकता अभियान - Voter Awareness Campaign

Voter awareness campaign in Durg: दुर्ग में स्कूली बच्चे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं. इन बच्चों ने गली मोहल्लों में जाकर नाटक के माध्यम से लोगों को सही नेता चुनने की बात कही है. मतदाताओं को किसी भी प्रलोभन में न आने की सलाह दी गई है.

Voter Awareness Campaign
मतदाता जागरूकता अभियान
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 6, 2023, 7:08 PM IST

Updated : Oct 6, 2023, 10:16 PM IST

बच्चे नुक्कड़ नाटक कर चला रहे मतदाता जागरूकता अभियान

दुर्ग: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर जहां पार्टियों के साथ ही नेता और प्रशासन एक्टिव है. वहीं दूसरी ओर स्कूली बच्चे भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं. जिले के एक निजी स्कूल के बच्चों ने इन दिनों अलग-अलग तरीकों से लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का बीड़ा उठाया है.

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वोटर्स को कर रहे जागरुक : ये स्कूली बच्चे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों के घर-घर जा रहे हैं. लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं. इन बच्चों ने सही नेता को चुनकर वोट देने की लोगों से अपील की है. नुक्कड़ नाटक का हिस्सा बने एक बच्चे ने ईटीवी भारत से बातचीत की. विद्यार्थी ने बताया कि, " किसी भी तरह के प्रलोभन में आए बगैर स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें. योग्य ओर जनता के हित में काम करने वाली सरकार बनाएं. पैसा साड़ी के चक्कर में किसी को वोट मत दीजिए. जिस नेता ने वार्डों में विकास किया है. उन्हीं को वोट दीजिए. नहीं तो कहीं आपने गलत नेता चुन लिया तो वो काम नहीं बल्कि जनता का शोषण करेंगे. हम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं."

Awareness rally : बालोद में मतदाताओं को जागरुक करने के लिए कैंडल मार्च, स्वीप कार्यक्रम के तहत नव मतदाता हुए शामिल
मतदान नहीं किया तो चुनाव आयोग संपर्क करेगा
Chhattisgarh Election 2023 : सरगुजा में पशु और बीमा सखियों को मिली मतदान सखी की जिम्मेदारी, ऐसे निभाएंगी फर्ज !

बता दें कि इन बच्चों को इनके टीचर ने नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए कहा है. ये टीचर ही बच्चों को गाइड कर रहे हैं. ये बच्चे बड़े ही अच्छे ढ़ंग से, सही वाद-संवाद के माध्यम से लोगों के बीच जा रहे हैं. लोगों को सही और योग्य नेता चुनने की अपील कर रहे हैं.

बच्चे नुक्कड़ नाटक कर चला रहे मतदाता जागरूकता अभियान

दुर्ग: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर जहां पार्टियों के साथ ही नेता और प्रशासन एक्टिव है. वहीं दूसरी ओर स्कूली बच्चे भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं. जिले के एक निजी स्कूल के बच्चों ने इन दिनों अलग-अलग तरीकों से लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का बीड़ा उठाया है.

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वोटर्स को कर रहे जागरुक : ये स्कूली बच्चे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों के घर-घर जा रहे हैं. लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं. इन बच्चों ने सही नेता को चुनकर वोट देने की लोगों से अपील की है. नुक्कड़ नाटक का हिस्सा बने एक बच्चे ने ईटीवी भारत से बातचीत की. विद्यार्थी ने बताया कि, " किसी भी तरह के प्रलोभन में आए बगैर स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें. योग्य ओर जनता के हित में काम करने वाली सरकार बनाएं. पैसा साड़ी के चक्कर में किसी को वोट मत दीजिए. जिस नेता ने वार्डों में विकास किया है. उन्हीं को वोट दीजिए. नहीं तो कहीं आपने गलत नेता चुन लिया तो वो काम नहीं बल्कि जनता का शोषण करेंगे. हम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं."

Awareness rally : बालोद में मतदाताओं को जागरुक करने के लिए कैंडल मार्च, स्वीप कार्यक्रम के तहत नव मतदाता हुए शामिल
मतदान नहीं किया तो चुनाव आयोग संपर्क करेगा
Chhattisgarh Election 2023 : सरगुजा में पशु और बीमा सखियों को मिली मतदान सखी की जिम्मेदारी, ऐसे निभाएंगी फर्ज !

बता दें कि इन बच्चों को इनके टीचर ने नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए कहा है. ये टीचर ही बच्चों को गाइड कर रहे हैं. ये बच्चे बड़े ही अच्छे ढ़ंग से, सही वाद-संवाद के माध्यम से लोगों के बीच जा रहे हैं. लोगों को सही और योग्य नेता चुनने की अपील कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 6, 2023, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.