ETV Bharat / state

दुर्ग में सड़क हादसा, तीन की मौत - दुर्ग में सड़क हादसे में तीन की मौत

Road Accident In Durg: दुर्ग में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक महिला और दो बच्चे हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

road accident in durg
दुर्ग में सड़क हादसा
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 8:15 AM IST

दुर्ग: दुर्ग में अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे की घटनाएं हुई है. इस हादसे में महिल समेत तीन की मौत हो गई है. घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. (Road Accident In Durg)

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में संक्रमित मरीजों की संख्या में आई कमी

पहली सड़क हादसा: उतई थाना क्षेत्र के साई अस्पताल के पास की है. जहां ट्रक की चपेट में आ जाने से एक महिला की मौत पर मौत हो गई है. उतई पुलिस ने बताया कि" तेजा ट्रांसपोर्ट भानुप्रतापपुर की ट्रक सेलुद से भानुप्रतापपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान साई अस्पताल के पास दो महिला और एक बच्चे स्कूटी से बाजार चौक उतई के तरफ जा रही थी. दोनो वाहन एक ही दिशा की ओर जा रही थी जो बीच रास्ते में मवेशी से बचने के चक्कर में ट्रक से जा टकरा गई. स्कूटी सवार महिला ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. महिला की शिनाख्त मंजू मोहबे के रूप में हुई है. यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

दूसरी सड़क हादसा: पदमनाभपुर चौकी थाना क्षेत्र की है, जहां ट्रक की चपेट में आने से 14 वर्षीय बच्ची को दर्दनाक मौत हो गई. बच्ची अपनी मां के साथ राखी की खरीदने बाजार से घर वापसी के दौरान स्कूटी को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कुछ समय के लिए सड़क जाम कर दिए थे. ट्रक पर आग लगाने की कोशिश कर रहे थे. मौके पर पुलिस पहुंचकर लोगों को समझाकर शांत किया.

दुर्ग सीएसपी अभिषेक झा ने बताया कि "दुर्ग से पोटिया की ओर जा रहे स्कूटी सवार को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही मान्या देशलहरा की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों बेसुद है. ट्रक में चावल भरा हुआ था. ट्रक निजी है जो बीएसएफ कैंप रिसाली चावल छोड़ने जा रहा था. घटना के बाद ट्रक चालक ने ट्रक छोड़कर फरार है. ड्राइवर की तलाश में पुलिस जुटी है.

तीसरा सड़क हादसा: भिलाई जामुल थाना क्षेत्र घर से ट्यूशन जाने के लिए निकले 10 वीं कक्षा के स्कूली छात्र को अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दी. जिससे छात्र गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए आसपास के लोगों ने अस्पताल भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया है.

जामुल पुलिस ने बताया कि "ढांचा भवन कुरुद निवासी सीबीन कोसी (16) घर से मंगलवार की दोपहर को ट्यूशन जाने के लिए निकला था. भगवा चौक जामुल के पास तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक चालक ने छात्र को चपेटे में ले लिया. घटना में गंभीर रुप से घायल सीबीन कोसी को राम नगर के एक निजी अस्पताल उपचार के लिए लाया गया था. उपचार के बाद वह दम तोड़ दिया.

दुर्ग: दुर्ग में अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे की घटनाएं हुई है. इस हादसे में महिल समेत तीन की मौत हो गई है. घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. (Road Accident In Durg)

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में संक्रमित मरीजों की संख्या में आई कमी

पहली सड़क हादसा: उतई थाना क्षेत्र के साई अस्पताल के पास की है. जहां ट्रक की चपेट में आ जाने से एक महिला की मौत पर मौत हो गई है. उतई पुलिस ने बताया कि" तेजा ट्रांसपोर्ट भानुप्रतापपुर की ट्रक सेलुद से भानुप्रतापपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान साई अस्पताल के पास दो महिला और एक बच्चे स्कूटी से बाजार चौक उतई के तरफ जा रही थी. दोनो वाहन एक ही दिशा की ओर जा रही थी जो बीच रास्ते में मवेशी से बचने के चक्कर में ट्रक से जा टकरा गई. स्कूटी सवार महिला ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. महिला की शिनाख्त मंजू मोहबे के रूप में हुई है. यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

दूसरी सड़क हादसा: पदमनाभपुर चौकी थाना क्षेत्र की है, जहां ट्रक की चपेट में आने से 14 वर्षीय बच्ची को दर्दनाक मौत हो गई. बच्ची अपनी मां के साथ राखी की खरीदने बाजार से घर वापसी के दौरान स्कूटी को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कुछ समय के लिए सड़क जाम कर दिए थे. ट्रक पर आग लगाने की कोशिश कर रहे थे. मौके पर पुलिस पहुंचकर लोगों को समझाकर शांत किया.

दुर्ग सीएसपी अभिषेक झा ने बताया कि "दुर्ग से पोटिया की ओर जा रहे स्कूटी सवार को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही मान्या देशलहरा की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों बेसुद है. ट्रक में चावल भरा हुआ था. ट्रक निजी है जो बीएसएफ कैंप रिसाली चावल छोड़ने जा रहा था. घटना के बाद ट्रक चालक ने ट्रक छोड़कर फरार है. ड्राइवर की तलाश में पुलिस जुटी है.

तीसरा सड़क हादसा: भिलाई जामुल थाना क्षेत्र घर से ट्यूशन जाने के लिए निकले 10 वीं कक्षा के स्कूली छात्र को अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दी. जिससे छात्र गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए आसपास के लोगों ने अस्पताल भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया है.

जामुल पुलिस ने बताया कि "ढांचा भवन कुरुद निवासी सीबीन कोसी (16) घर से मंगलवार की दोपहर को ट्यूशन जाने के लिए निकला था. भगवा चौक जामुल के पास तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक चालक ने छात्र को चपेटे में ले लिया. घटना में गंभीर रुप से घायल सीबीन कोसी को राम नगर के एक निजी अस्पताल उपचार के लिए लाया गया था. उपचार के बाद वह दम तोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.