दुर्ग/भिलाई: वैशाली नगर विधानसभा सीट से जीतने के बाद बीजेपी विधायक रिकेश सेन एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने गुरुवार को भिलाई के एएसपी दफ्तर में पुलिस अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक की. इस मीटिंग में वैशाली नगर की कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा की है.
ढाबों की टाइमिंग पर हुई चर्चा: बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने पुलिस अधिकारियों के साथ इलाके में ढाबों की टाइमिंग पर चर्चा की है. उन्होंने कहा कि रात 11 बजे तक सभी ढाबे बंद हो जाने चाहिए. नहीं तो इन ढाबों पर पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की है. इसके लिए पुलिसकर्मियों को पेट्रोलिंग करने की सलाह उन्होंने दी है.
खुले में शराबखोरी पर लगे लगाम: बीजेपी के नर्वनिर्वाचित विधाक रिकेश सेन ने वैशाली नगर इलाके में खुले में शराबखोरी को रोकने की हिदायत पुलिस को दी है. उन्होंने कहा कि अगर मेरे विधानसभा क्षेत्र में खुले में शराब पीना सबसे बड़ा अपराध होगा. इसलिए जो शख्स खुले में शराब पीता पाया जाए. उसके ऊपर कार्रवाई की जाए.
"खुले मैदानों में शराब पीते और पीने के बाद उनकी मानसिकता क्राइम वाली हो जाती है. उसको रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर नई पहल चालू शुरु की जाएगी. पुलिस इस मामले में पेट्रोलिंग कर कार्रवाई करेगी. ऐसे लोगों पर कानून के तहत भी कार्रवाई की जाएगी": रिकेश सेन, बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक, वैशाली नगर
गाड़ियों में शराबखोरी पर लगे लगाम: गाड़ियों में शराबखोरी पर भी लगाम लगाने की बात रिकेश सेन ने कही है. इन सब मामलों में कार्रवाई की बात रिकेश सेन ने पुलिसकर्मियों से की है. उन्होंने कहा कि अगर कोई शख्स ढाबे के सामने गाड़ी में शराब पीता है. उसे जो दुकान शराब बेचता पाया जाएगा उसके ऊपर भी कार्रवाई होगी. ऐसे लोगों को चखना मुहैया कराने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई होगी. ऐसे दुकानों को सील किया जाएगा.
रिकेश सेन के साथ मीटिंग में शहर एएसपी अभिषेक झा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (साइबर) अनुराग झा मौजूद थे. अब देखना होगा कि नव निर्वाचित विधायक के इन बातों पर पुलिस क्या अमल करती है.