ETV Bharat / state

दुर्ग में रिटायर्ड टीआई की पत्नी ने खुद को लगाई आग, 90 फीसदी झुलसी

दुर्ग में एक रिटायर्ड टीआई की पत्नी ने खुद को आग के हवाले (Retired TI wife set herself on Fire) किया. उसे गंभीर हालत में सेक्टर 9 के अस्पताल में भर्ती किया गया है. यह पद्मनाभपुर चौकी क्षेत्र के बोरसी हाउसिंग बोर्ड की घटना है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Padmanabhpur Chowki Area
पद्मनाभपुर चौकी क्षेत्र
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 12:14 PM IST

Updated : Dec 3, 2022, 12:58 PM IST

दुर्ग: रिटायर्ड टीआई की पत्नी ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की (Retired TI wife set herself on Fire) है. महिला ने खुद पर मिट्टी तेल उड़ेलकर आग लगा लिया. महिला गंभीर रूप से झुलस गई है. वह करीब 90 फीसदी जल गई है. महिला को उपचार के लिए सेक्टर 9 अस्पताल के बर्न युनिट में भर्ती कराया गया है. पद्मनाभपुर चौकी क्षेत्र के बोरसी कॉलोनी की यह घटना है.

क्या है पूरा मामला: पुलिस ने बताया कि ''पुलिस विभाग से रिटायर्ड टीआई सुरेन्द्र उके की पत्नी खिमरन उके ने अपने शरीर पर मिट्टी तेल छिड़कर आग लगा लिया. जब वह चिल्लाने लगी तब परिजन और पड़ोसी ने पहुंचकर आग को बुझाया और उसे इलाज के लिए सेक्टर-9 अस्पताल में एडमिट कराया.'' महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: Raigarh crime news 20 रुपये देकर मानसिक विक्षिप्त किशोरी से किया रेप, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

दिमागी हालत ठीक नहीं: पद्मनाभपुर चौकी प्रभारी राजीव तिवारी ने बताया कि "घटना बोरसी हाउसिंग बोर्ड एमआईजी क्वार्टर 1/299 की है. खिमरन उके पति सुरेन्द्र उके (57 वर्ष) मानसिक रूप से बीमार है. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि उसका नागपुर में इलाज चल रहा है. खिमरन बोलने की हालत में नहीं थी. पुलिस और एसडीएम के बयान के बाद ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो पाएगा."

दुर्ग: रिटायर्ड टीआई की पत्नी ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की (Retired TI wife set herself on Fire) है. महिला ने खुद पर मिट्टी तेल उड़ेलकर आग लगा लिया. महिला गंभीर रूप से झुलस गई है. वह करीब 90 फीसदी जल गई है. महिला को उपचार के लिए सेक्टर 9 अस्पताल के बर्न युनिट में भर्ती कराया गया है. पद्मनाभपुर चौकी क्षेत्र के बोरसी कॉलोनी की यह घटना है.

क्या है पूरा मामला: पुलिस ने बताया कि ''पुलिस विभाग से रिटायर्ड टीआई सुरेन्द्र उके की पत्नी खिमरन उके ने अपने शरीर पर मिट्टी तेल छिड़कर आग लगा लिया. जब वह चिल्लाने लगी तब परिजन और पड़ोसी ने पहुंचकर आग को बुझाया और उसे इलाज के लिए सेक्टर-9 अस्पताल में एडमिट कराया.'' महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: Raigarh crime news 20 रुपये देकर मानसिक विक्षिप्त किशोरी से किया रेप, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

दिमागी हालत ठीक नहीं: पद्मनाभपुर चौकी प्रभारी राजीव तिवारी ने बताया कि "घटना बोरसी हाउसिंग बोर्ड एमआईजी क्वार्टर 1/299 की है. खिमरन उके पति सुरेन्द्र उके (57 वर्ष) मानसिक रूप से बीमार है. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि उसका नागपुर में इलाज चल रहा है. खिमरन बोलने की हालत में नहीं थी. पुलिस और एसडीएम के बयान के बाद ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो पाएगा."

Last Updated : Dec 3, 2022, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.