दुर्ग: नगर सरकार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. दुर्ग नगर निगम में कांग्रेस की 20 साल बाद शानदार वापसी से महापौर और सभापति तो बन गया, लेकिन जिन्हें शहरी सरकार के मंत्रिमंडल में मौका नहीं मिला है. अब उनकी नाराजगी सामने आने लगी है. दरअसल, शहरी सरकार में हाल ही के चुनाव में भाजपा से कांग्रेस में आई पार्षद को एमआईसी में जगह मिल गई है, लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को स्थान नहीं दिया गया है. इससे पार्षदों में खासा आक्रोश है.
पार्षदों में नाराजगी
सीनियर पार्षद जो तीन-चार बार पार्षद बनकर सदन तो पहुंचे गए, लेकिन MIC में उनके स्थान पर हाल ही में चुनाव से पहले भाजपा से कांग्रेस में आई जयश्री जोशी को अवसर दिया गया है, इसके कारण कांग्रेस के पुराने पार्षदों की नाराजगी सामने आने लगी है.
नाराज पार्षदों ने की विधायक से शिकायत
शहर विधायक अरुण वोरा के पास पहुंचकर नाराज पार्षदों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. वहीं जिन पार्षदों को MIC में लेने का नाम आगे चल रहा था. उन्हें नहीं लिया गया है. उनके नाम मदन जैन, राजकुमार नारायणी, प्रेमलता साहू, महेश्वरी ठाकुर, ज्ञानदास बंजारे बताया जा रहा है. हालांकि शहर विधायक अरुण वोरा ने किसी भी प्रकार के आक्रोश की आवाज उन तक पहुंचने की बात नहीं कही है.