दुर्ग : पीडीएस दुकान से चावल और खाद चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. आरोपी ग्रामीण क्षेत्रों के राशन दुकानों को निशाना बनाया करते थे. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चावल, खाद और चोरी करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ी को जब्त किया है.
राशन दुकानों में करते थे चोरी : दुर्ग जिले में लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय वितरण प्रणाली दुकानों में खाद और चावल की चोरी हो रही है. इसके अलावा नकबजनी की घटनाएं हो रही. जिसे गंभीरता से लेते हुए एसपी ने टीम बनाकर आरोपियों को धरपकड़ करने के निर्देश दिए.जिसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से थाना क्षेत्रों में निगरानी रखनी शुरु की.साथ ही साथ घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी निकालकर जांच की गई.
सीसीटीवी से आरोपियों तक पहुंची पुलिस : पुलिस ने घटना के समय लिए गए सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध वाहन की पहचान की. इसके बाद आसपास के एरिया में लगे 100 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. इसके बाद पुलिस को चोरी में इस्तेमाल की गई गाड़ी की सूचना मिली. वाहन के जाने के मार्ग का पीछा कर टीम राजनांदगांव पहुंची. जहां पता चला कि इस तरह की घटना पूर्व में अजय जैन और उसके साथियों ने की है.
कमरे में बंद करके शिक्षक ने की छात्राओं से अश्लील बातें |
महासमुंद में शिक्षकों ने की गंदी बात, पुलिस में मामला दर्ज |
छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाला शिक्षक गिरफ्तार |
मुख्य आरोपी फरार : सीसीटीवी में दिखा वाहन अजय जैन की पत्नी के नाम पर दर्ज था.इसके बाद पुलिस को पता चला कि अजय जैन अपने साथियों के साथ चोरी का माल बेचने के लिए अर्जुनी की तरफ आ रहा था.जिसमें वो फरार हो गया.लेकिन उसके सभी साथी माल समेत पकड़े गए.