ETV Bharat / state

दुर्ग : दुष्कर्म पीड़िता ने गृहमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

author img

By

Published : Dec 31, 2020, 2:29 PM IST

दुर्ग पुलिस विभाग के आरक्षक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप एक युवती ने लगाया था. युवती ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से न्याय की गुहार लगाई थी, जिस पर गृहमंत्री ने कार्रवाई किए जाने की बात कही है.

rape victim pleaded Home Minister for justice in durg
आरोपी

दुर्ग : पुलिस विभाग के प्रधान आरक्षक की बेटी से दुष्कर्म का मामला सामने आया था. इसके आरोपी आरक्षक के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पीड़िता ने न्याय के लिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से गुहार लगाई है. गृहमंत्री ने इस पूरे मामले में एसपी से जानकारी लेकर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

गृहमंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश

पद्मनाभपुर चौकी में पीड़िता ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज की थी. पीड़िता का आरोप है कि आरक्षक हुलेश्वर साहू ने युवती को शादी का झांसा देकर लगातार उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. जब युवती ने शादी करने की बात कही तो आरक्षक ने साफ इंकार कर दिया. आरोपी आरक्षक पहले से ही शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता भी है, उसके बाद भी आरक्षक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा. शादी से मना करने के बाद पीड़िता ने पुलिस से प्राथमिक दर्ज कराई. आरोपी आरक्षक घटना के बाद से फरार बताया जा है.

rape victim pleaded Home Minister for justice in durg
आरोपी आरक्षक

पढ़ें- दुर्ग: आरक्षक पर प्रधान आरक्षक की बेटी से रेप का आरोप, शादीशुदा होकर दे रहा था शादी का झांसा

पुलिस विभाग ने शिकायत के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. इस पूरे मामले को लेकर पीड़िता युवती उच्च अधिकारियों को अवगत करा चुकी है, लेकिन पीड़िता को अब तक न्याय नहीं मिला पाया है. पीड़िता युवती ने आरोपी आरक्षक हुलेश्वर साहू के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है.

गृहमंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मीडिया के माध्यम से मामले की जानकारी मिली है. पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई करने की बात कही है.

दुर्ग : पुलिस विभाग के प्रधान आरक्षक की बेटी से दुष्कर्म का मामला सामने आया था. इसके आरोपी आरक्षक के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पीड़िता ने न्याय के लिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से गुहार लगाई है. गृहमंत्री ने इस पूरे मामले में एसपी से जानकारी लेकर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

गृहमंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश

पद्मनाभपुर चौकी में पीड़िता ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज की थी. पीड़िता का आरोप है कि आरक्षक हुलेश्वर साहू ने युवती को शादी का झांसा देकर लगातार उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. जब युवती ने शादी करने की बात कही तो आरक्षक ने साफ इंकार कर दिया. आरोपी आरक्षक पहले से ही शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता भी है, उसके बाद भी आरक्षक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा. शादी से मना करने के बाद पीड़िता ने पुलिस से प्राथमिक दर्ज कराई. आरोपी आरक्षक घटना के बाद से फरार बताया जा है.

rape victim pleaded Home Minister for justice in durg
आरोपी आरक्षक

पढ़ें- दुर्ग: आरक्षक पर प्रधान आरक्षक की बेटी से रेप का आरोप, शादीशुदा होकर दे रहा था शादी का झांसा

पुलिस विभाग ने शिकायत के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. इस पूरे मामले को लेकर पीड़िता युवती उच्च अधिकारियों को अवगत करा चुकी है, लेकिन पीड़िता को अब तक न्याय नहीं मिला पाया है. पीड़िता युवती ने आरोपी आरक्षक हुलेश्वर साहू के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है.

गृहमंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मीडिया के माध्यम से मामले की जानकारी मिली है. पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई करने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.