दुर्ग: टूल किट मामले पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. दुर्ग में बीजेपी की राज्य सभा सांसद सरोज पांडे ने कार्यकर्ताओं के साथ इस केस में विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी राज्य की बघेल सरकार के खिलाफ लगातार इस मुद्दे पर हमलावर है. टूल किट केस में कांग्रेस ने पूर्व सीएम रमन सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं पर छत्तीसगढ़ में एफआईआर दर्ज कराई है. जिसके विरोध में शनिवार को बीजेपी ने जेल भरो आंदोलन किया. इसी आंदोलन के तहत भारी संख्या में बीजेपी नेता कार्यकर्ताओं के साथ सरोज पांडे गिरफ्तारी देने पहुंचे
पूर्व सीएम रमन सिंह को नोटिस
टूलकिट मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को रायपुर सिविल लाइन थाने ने नोटिस जारी किया है. पुलिस की ओर से जारी नोटिस में पूर्व मुख्यमंत्री को निर्देशित किया गया है कि 24 मई को वे दोपहर 12:30 बजे अपने निवास स्थान पर उपस्थित रहें. साथ ही नोटिस में दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए भी पूर्व मुख्यमंत्री को कहा गया है.
टूलकिट विवाद: क्या अब थानों में निपटेंगे छत्तीसगढ़ के सियासी झगड़े ?
बीजेपी कर रही गिरफ्तारी की मांग
छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. टूलकिट के खुलासे और कथित तौर फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करने को लेकर कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई दिग्गज नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस मामले में भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलब करने की तैयारी भी कर रही है. इस बीच जिला भाजपा ने दुर्ग में एफआईआर के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. भाजपा के नेताओं ने अपने घरों में धरना देकर एफआईआर का विरोध किया. बीजेपी के नेताओं का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री को ट्वीट करने के लिए जेल में डाला जाएगा तो हम सभी को भी जेल में डाला जाए.