ETV Bharat / state

दुर्ग से लापता बच्चे रायपुर में मिले, बस के पीछे लटक कर पहुंचे थे राजधानी

दुर्ग के नंदिनी थाना क्षेत्र से 10 फरवरी को लापता हुए तीन बच्चों को रायपुर पुलिस ने खोज निकाला है. दुर्ग पुलिस ने बताया कि बच्चे घर से खेलने के नाम पर निकले थे. इसी दौरान वे बस के पीछे लटक कर रायपुर चले गए थे.

author img

By

Published : Feb 12, 2021, 2:29 PM IST

Updated : Feb 12, 2021, 3:35 PM IST

raipur-police-found-the-missing-children-from-durg
दुर्ग से लापता बच्चों को रायपुर पुलिस ने ढूंढा

दुर्ग: नंदिनी थाना क्षेत्र से तीन बच्चे 10 फरवरी की दोपहर से लापता थे. सभी बच्चों को रायपुर सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने सकुशल खोज निकाला है. तीनों बच्चे अपने गांव से भाग कर रायपुर चले गए थे. पुलिस ने बताया कि तीनों बच्चे सदर बाजार में रात के करीब 3.30 बजे ठंड से कांपते मिले.

raipur-police-found-the-missing-children-from-durg
दुर्ग से लापता बच्चों को रायपुर पुलिस ने ढूंढा

तीनों बच्चे बस के पीछे लटककर पहुंचे थे रायपुर

देर रात पुलिस गस्त के दौरान रायपुर पुलिस के प्रधान आरक्षक सालिक राम की नजर बच्चों पर पड़ी. सालिक राम ने गाड़ी रोकी और बच्चों से पूछताछ की, तब बच्चों ने बताया कि वे अहिवारा के रहने वाले हैं. इसके बाद रायपुर पुलिस ने तीनों बच्चों के बारे में नंदिनी थाना पुलिस को सूचित किया. दुर्ग पुलिस ने बताया कि बच्चे घर से खेलने के नाम पर निकले थे. इसी दौरान वे बस के पीछे लटक कर रायपुर चले गए थे.

बेखौफ हुए ठग: रायपुर SSP की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई, पुलिस ने कराया ब्लॉक

सभी बच्चे घर से खेलने के नाम पर निकले थे

तीनों बच्चे में से एक की मां ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में ये कहा गया था कि बच्चे खेलने के लिए घर से निकले थे, लेकिन फिर वापस नहीं आए. तीनों बच्चों की उम्र 9 से 13 साल के बीच की है.

दुर्ग: नंदिनी थाना क्षेत्र से तीन बच्चे 10 फरवरी की दोपहर से लापता थे. सभी बच्चों को रायपुर सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने सकुशल खोज निकाला है. तीनों बच्चे अपने गांव से भाग कर रायपुर चले गए थे. पुलिस ने बताया कि तीनों बच्चे सदर बाजार में रात के करीब 3.30 बजे ठंड से कांपते मिले.

raipur-police-found-the-missing-children-from-durg
दुर्ग से लापता बच्चों को रायपुर पुलिस ने ढूंढा

तीनों बच्चे बस के पीछे लटककर पहुंचे थे रायपुर

देर रात पुलिस गस्त के दौरान रायपुर पुलिस के प्रधान आरक्षक सालिक राम की नजर बच्चों पर पड़ी. सालिक राम ने गाड़ी रोकी और बच्चों से पूछताछ की, तब बच्चों ने बताया कि वे अहिवारा के रहने वाले हैं. इसके बाद रायपुर पुलिस ने तीनों बच्चों के बारे में नंदिनी थाना पुलिस को सूचित किया. दुर्ग पुलिस ने बताया कि बच्चे घर से खेलने के नाम पर निकले थे. इसी दौरान वे बस के पीछे लटक कर रायपुर चले गए थे.

बेखौफ हुए ठग: रायपुर SSP की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई, पुलिस ने कराया ब्लॉक

सभी बच्चे घर से खेलने के नाम पर निकले थे

तीनों बच्चे में से एक की मां ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में ये कहा गया था कि बच्चे खेलने के लिए घर से निकले थे, लेकिन फिर वापस नहीं आए. तीनों बच्चों की उम्र 9 से 13 साल के बीच की है.

Last Updated : Feb 12, 2021, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.