दुर्ग: भाजपा नेताओं ने पाटन विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला दहन कर विरोध जताया. भाजपा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राज में गुंडागर्दी चरम सीमा पर है. खुद उनके ही विधानसभा क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है. सरकार आपराधिक घटनाओं पर लगाम कसने में असमर्थ है. जिसकी वजह से खुड़मुड़ा के बाद बठेना कांड हो गया.मुख्यमंत्री के क्षेत्र का हाल ऐसा है तो प्रदेश का क्या होगा?
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र में खुड़मुड़ा हत्याकांड के बाद बठेना मे पांच लोगों की मौत के बाद विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में लगा है. भाजपा नेताओं का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के क्षेत्र का ये हाल है तो प्रदेश की कानून व्यवस्था का क्या होगा.
बठेना कांड: बीजेपी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघले से की निष्पक्ष जांच की मांग
पुलिस ने छीना पुतला तो जलाए काले कपड़े
पुतला दहन से पहले ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से पुतला छीन लिया. इसके बाद प्रदर्शनकारी भड़क उठे और काले कपड़े को जलाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमणि चंद्राकर ने कहा कि इस सरकार के रहते कानून व्यवस्था का बुराहाल है. उन्होंने सीएम बघेल से इस्तीफे की मांग की है.