दुर्गः दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 366 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पहली बार कोरोना काल के चलते 187 निजी स्कूलों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. वहीं 179 सरकारी स्कूलों में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. विद्यार्थी जिस स्कूल में दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई कर रहे हैं, उसी स्कूल में वे इस बार परीक्षा भी देंगे.
ऑफलाइन परीक्षा के मुद्दे पर दो गुटों में बंटा NSUI
केंद्राध्यक्ष पर होगी अहम जिम्मेदारी
बच्चे भी बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं. परीक्षा के प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिकाएं मुख्य केंद्र के केंद्राध्यक्ष ही लेकर जाएंगे. परीक्षा शुरू होने से पहले थानों से लेकर उपकेंद्रों को सौंपने की जिम्मेदारी केंद्राध्यक्ष की होगी. इसी प्रक्रिया के तरह विद्यर्थियों की उत्तरपुस्तिका मुख्य केंद्र में ही जमा भी कराए जाएंगे. उपकेंद्रों में उत्तरपुस्तिकाएं नहीं रखी जाएंगी. सभी उत्तरपुस्तिकाएं जेआरडी स्कूल में जमा कराए जाएंगे.