ETV Bharat / state

दुर्गः कोरोना काल में पहली बार निजी स्कूलों को बनाया गया परीक्षा केन्द्र - छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा

जिले में दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरु हो गई है. जिले में कुल 366 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पहली बार कोरोना काल के चलते 187 निजी स्कूलों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए परीक्षा संपन्न कराया जाएगा.

For the first time in the Corona period private schools were made the examination center
कोरोना काल में पहली बार निजी स्कूलों को बनाया गया परीक्षा केन्द्र
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 4:04 PM IST

दुर्गः दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 366 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पहली बार कोरोना काल के चलते 187 निजी स्कूलों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. वहीं 179 सरकारी स्कूलों में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. विद्यार्थी जिस स्कूल में दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई कर रहे हैं, उसी स्कूल में वे इस बार परीक्षा भी देंगे.

कोरोना काल में पहली बार निजी स्कूलों को बनाया गया परीक्षा केन्द्र
कोरोना गाइडलाइन का किया जाएगा पालनजिले में दसवीं के 24,404 और बारहवीं के 16,712 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे. कोरोना संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों को बैठाना है. जिसके लिए प्रत्येक परीक्षा कक्ष की क्षमता के अनुसार 15 से 20 विद्यार्थियों को ही बैठाया जाएगा. इसके लिए निजी, सरकारी हाई और हायर सेंकडरी स्कूलों को निर्देश जारी किया गया है. जिले के 123 सरकारी स्कूलों को मुख्य परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इन केंद्रों के अधीन ही निजी स्कूल और दूसरे सरकारी स्कूल का उपकेंद्र के रूप में चयन किया गया है. परीक्षा केंद्र प्रभारी मुख्य परीक्षा केंद्र के प्राचार्य को बनाया जाएगा. जहां प्राचार्य नहीं है वहां वरिष्ठ व्याख्याता को केंद्राध्यक्ष बनाया गया है.

ऑफलाइन परीक्षा के मुद्दे पर दो गुटों में बंटा NSUI

केंद्राध्यक्ष पर होगी अहम जिम्मेदारी

बच्चे भी बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं. परीक्षा के प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिकाएं मुख्य केंद्र के केंद्राध्यक्ष ही लेकर जाएंगे. परीक्षा शुरू होने से पहले थानों से लेकर उपकेंद्रों को सौंपने की जिम्मेदारी केंद्राध्यक्ष की होगी. इसी प्रक्रिया के तरह विद्यर्थियों की उत्तरपुस्तिका मुख्य केंद्र में ही जमा भी कराए जाएंगे. उपकेंद्रों में उत्तरपुस्तिकाएं नहीं रखी जाएंगी. सभी उत्तरपुस्तिकाएं जेआरडी स्कूल में जमा कराए जाएंगे.

दुर्गः दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 366 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पहली बार कोरोना काल के चलते 187 निजी स्कूलों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. वहीं 179 सरकारी स्कूलों में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. विद्यार्थी जिस स्कूल में दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई कर रहे हैं, उसी स्कूल में वे इस बार परीक्षा भी देंगे.

कोरोना काल में पहली बार निजी स्कूलों को बनाया गया परीक्षा केन्द्र
कोरोना गाइडलाइन का किया जाएगा पालनजिले में दसवीं के 24,404 और बारहवीं के 16,712 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे. कोरोना संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों को बैठाना है. जिसके लिए प्रत्येक परीक्षा कक्ष की क्षमता के अनुसार 15 से 20 विद्यार्थियों को ही बैठाया जाएगा. इसके लिए निजी, सरकारी हाई और हायर सेंकडरी स्कूलों को निर्देश जारी किया गया है. जिले के 123 सरकारी स्कूलों को मुख्य परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इन केंद्रों के अधीन ही निजी स्कूल और दूसरे सरकारी स्कूल का उपकेंद्र के रूप में चयन किया गया है. परीक्षा केंद्र प्रभारी मुख्य परीक्षा केंद्र के प्राचार्य को बनाया जाएगा. जहां प्राचार्य नहीं है वहां वरिष्ठ व्याख्याता को केंद्राध्यक्ष बनाया गया है.

ऑफलाइन परीक्षा के मुद्दे पर दो गुटों में बंटा NSUI

केंद्राध्यक्ष पर होगी अहम जिम्मेदारी

बच्चे भी बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं. परीक्षा के प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिकाएं मुख्य केंद्र के केंद्राध्यक्ष ही लेकर जाएंगे. परीक्षा शुरू होने से पहले थानों से लेकर उपकेंद्रों को सौंपने की जिम्मेदारी केंद्राध्यक्ष की होगी. इसी प्रक्रिया के तरह विद्यर्थियों की उत्तरपुस्तिका मुख्य केंद्र में ही जमा भी कराए जाएंगे. उपकेंद्रों में उत्तरपुस्तिकाएं नहीं रखी जाएंगी. सभी उत्तरपुस्तिकाएं जेआरडी स्कूल में जमा कराए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.