दुर्ग: 26 जनवरी से दुर्ग पुलिस साइबर अपराध के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए नई पहल करने जा रही है. 15 अगस्त को साइबर क्राइम के संबंध में जन जागरण फैलाने सेल्फी विद साइबर संगी अभियान की शुरूआत की थी. अब इसे एक कदम आगे ले जाते हुए OTP अभियान की शुरुआत की जा रही है.
इस अभियान में जिले में आवागमन वाले 50 स्थानों पर पुलिस विभाग का बनाया हुआ मॉडल OTP की एक ड्रेस पहन कर घूमता दिखेगा जो लोगों को जागरूक करेगा कि 'मैं आपका OTP हूं कृपया मुझे किसी से साझा न करे'.
OTP की वजह से बढ़ रहा साइबर क्राइम
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा ने बताया कि 'इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में जारूकता फैला कर साइबर अपराधों को रोकना है. OTP का मॉडल बनाने की वजह यही है कि अधिकांश साइबर अपराध OTP का नंबर साझा करने की वजह से हुए हैं.
पढ़ें- बस्तर : 15 दिन के अंदर मिले 12 हजार से ज्यादा मलेरिया के मरीज
जन जागरण अभियान जारी
साइबर अपराध के संबंध में दुर्ग पुलिस लगातार स्कूलों, कॉलोनियों और ग्रामीण इलाकों में जाकर जन जागरण अभियान चला रही है. पुलिस ने बताया कि 'लोगों में जागरूकता की वजह से ही लगातार साइबर अपराध के मामलों में कमी हुई है. वहीं बीते एक साल में पुलिस ने साइबर अपराधों के अलग-अलग मामलों में लोगों के करीब 10 लाख रुपये और ,वहीं इस साल 2020 में 13 लाख रुपये वापस दिलाये हैं'.