ETV Bharat / state

दुर्ग : 8 हुक्काबारों पर पुलिस ने मारा छापा, पुलिस ने देर रात की कार्रवाई - पुलिस

पुलिस ने शहर के 8 हुक्काबारों पर छापेमार कार्रवाई कर 21 हुक्का समेत हुक्का में उपयोग होने वाली सामग्री को बरामद किया है.

8 हुक्काबारों पर पुलिस ने मारा छापा
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 8:10 PM IST

दुर्ग: भिलाई में नशे का धंधा जोरों-शोरों से चल रहा है. युवाओं को हुक्के की लत लगाने के लिए हुक्का बार के संचालकों ने कई तरह के फ्लेवर के साथ हुक्का परोसना शुरू कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में हुक्काबार में छापेमार कार्रवाई की है.

8 हुक्काबारों पर पुलिस ने मारा छापा

पुलिस ने शहर में इस बार 8 हुक्काबारों पर छापेमार कार्रवाई कर 21 हुक्का समेत हुक्का में उपयोग होने वाली सामग्री को बरामद किया है. पुलिस की टीम ने सोमवार की देर रात कार्रवाई की है.

इधर पुलिस ने हुक्काबार के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है. साथ ही शहर के होटल वीआईपी सुपेला, होटल एचटू चौहान, स्टेट सुपेला, होटल घोस्ट स्मृति नगर, होटल सूर्या मोहन नगर व होटल गौरी सुपेला के खिलाफ कार्रवाई की है.

दुर्ग: भिलाई में नशे का धंधा जोरों-शोरों से चल रहा है. युवाओं को हुक्के की लत लगाने के लिए हुक्का बार के संचालकों ने कई तरह के फ्लेवर के साथ हुक्का परोसना शुरू कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में हुक्काबार में छापेमार कार्रवाई की है.

8 हुक्काबारों पर पुलिस ने मारा छापा

पुलिस ने शहर में इस बार 8 हुक्काबारों पर छापेमार कार्रवाई कर 21 हुक्का समेत हुक्का में उपयोग होने वाली सामग्री को बरामद किया है. पुलिस की टीम ने सोमवार की देर रात कार्रवाई की है.

इधर पुलिस ने हुक्काबार के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है. साथ ही शहर के होटल वीआईपी सुपेला, होटल एचटू चौहान, स्टेट सुपेला, होटल घोस्ट स्मृति नगर, होटल सूर्या मोहन नगर व होटल गौरी सुपेला के खिलाफ कार्रवाई की है.

Intro:आज का युवा नशे की गिरफ्त में इस कदर जकड़ा है कि उसे अब नशे के सिवा कुछ नही सूझता नाबालिक नशे की लत में इतने बेकरार है। भिलाई के हुक्काबारो में नाबलिको की बढ़ती संख्या इस बात का संकेत है कि अब नशा किसी भी उम्र से अछूता नही...





Body:भिलाई में लगातार नशे का गोरख धंधा पूरे शबाब पर है। नाबलिको को हुक्का की लत लगाने अब हुक्का बार संचालको ने कई तरह के फ्लेवर के साथ इसे परोसना शुरू कर दिया। नशे का जाल इन दिनों पूरे जिले में फैला है। जिसके बाद अब जिले कि पुलिस एक्शन मोड़ पर आ गई है शहर के हुक्काबारो पर पुलिस की छापेमार कार्यवाही की है...


Conclusion:इस बार शहर के अलग अलग हिस्सों में 8 हुक्काबारों पर छापामार कार्रवाई कर 21 हुक्का समेत हुक्का में उपयोग सामग्री बरामद किया गया। पुलिस की अलग अलग टीमों द्वारा यह कार्रवाई कल देररात की गई। सभी हुक्काबारों संचालको के खिलाफ कोटप्पा एक्ट के तहत कार्रवाई हुई शहर के होटल वीआईपी सुपेला, होटल एचटू चौहान स्टेट सुपेला, होटल घोस्ट स्मृति नगर, होटल सूर्या मोहन नगर व होटल गौरी सुपेला के खिलाफ कार्रवाई हुई...



बाईट_रोहित झा,एएसपी,दुर्ग शहर

कोमेन्द्र सोनकर,दुर्ग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.