दुर्ग: कोविड-19 संक्रमण से जंग के लिए भिलाई की छावनी पुलिस ने जुगाड़ से एक अनोखी भाप मशीन तैयार की है. जिसमें प्रेशर कुकर और पाइप को जोड़कर भाप लेने का स्ट्रक्चर तैयार किया गया है. थाने का पूरा स्टाफ दो से तीन बार इस जुगाड़ मशीन से भाप ले रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके.
बता दें कि अलीगढ़ पुलिस का सोशल मीडिया में भाप मशीन का वीडियो वायरल हुआ था. जिसे देखकर यह तरीका इजाद किया गया है. थाने में ही एक चूल्हे के ऊपर प्रेशर कुकर में विक्स का लिक्विड डालकर अलग-अलग पाइप के माध्यम से पुलिसकर्मी भाप ले रहे हैं. इससे कोरोना संक्रमण से काफी हद तक बचा जा सकता है. छावनी थाने के प्रभारी गोपाल वैश्य ने बताया कि यह देसी जुगाड़ है. अलीगढ़ पुलिस का सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो आया था. जिसे देखकर ये मशीन बनाई गई है.
बालोद में लोगों ने जुगाड़ से बनाई भाप मशीन, कोरोना वायरस से लड़ने में मिल रही मदद
छावनी थाने में 50 से 55 स्टाफ
टीआई ने बताया कि लॉकडाउन में सामान नहीं मिल रहा था. लेकिन इस काम में भिलाई नगर निगम के एल्डरमैन सुनील गोयल की मदद से पाइप और रेगुलेटर का जुगाड़ किया. गैस चूल्हा पर 10 लीटर का कुकर रखा गया. जहां से सीटी निकलती है उसी स्थन पर पाइप लगा दी गई. एक पाइप के जरिए भाप निकासी के दो रास्ते बनाए. छावनी थाने में 50 से 55 स्टाफ है जो बारी-बारी से दो से तीन बार कुकर से भाप लेते हैं. उम्मीद है कि यह कुकर मशीन उन्हें कोरोना को हराने में कारगर साबित होगी. टीआई ने यह भी बताया कि उन्होंने इस संबंध में डॉक्टर्स से भी बात की. डॉक्टर्स ने बताया कि इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है बल्कि फायदा ही है.
घर पर भी बना सकते हैं भाप मशीन
यह देशी जुगाड़ सभी के घर में आसानी से उपलब्ध हो सकता है. सभी लोग भाप मशीन बनाकर घर में इस मशीन से भाप ले सकते हैं. इस विधि के लिए प्रेशर कुकर में अदरक, लहसुन, टीट्री ऑयल, तुलसी पत्ता और नीबू और संतरे का छिलका या फिर विक्स का लिक्विड के उपयोग किया जा सकता है.