दुर्ग: पुलिस ने 25 दिनों से लापता एक बच्चे का घर ढूंढ निकाला है. जिसके बाद बच्चे को पुलिस ने उसके माता-पिता को सौंप दिया है. बच्चा अपने दोस्तों के साथ रेलवे स्टेशन में खेलने गया हुआ था. इसी दौरान राजीव नगर वार्ड 4 के 11 साल का बच्चा ट्रेन में बैठकर रायपुर चल गया था. जिसे पुलिस से ढूंढ कर चाइल्ड लाइन में भेज दिया था. इस मामले की जानकारी जनप्रतिनिधि दिनेश देवांगन ने नगर पुलिस अधीक्षक को दी. जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए पुलिस बच्चे को रायपुर से दुर्ग ले आई.
गयानगर के गयाबाई स्कूल में 6वीं क्लास का अभय ठाकुर अपने साथियों के साथ घूमते-घूमते दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंच गया. यहां खेलते-खेलते अभय ट्रेन में चढ़ गया. जिसके बाद उसके साथी ट्रेन के छूटने से पहले गाड़ी से उतर गए. लेकिन अभय ट्रेन से उतर नहीं पाया और रायपुर स्टेशन पहुंच गया. स्टेशन में ट्रेन रुकने के बाद बच्चे को रायपुर स्टेशन परिसर में बदहवास में घूमते हुए GRP की ओर से गोलबाजार थाना को सौंप दिया गया. इसके बाद उसे चाइल्ड लाइन में भेज दिया गया था. उसके बाद अब पुलिस ने परिजनों को तलाश कर बच्चे को उन्हें सौंप दिया है.