दुर्ग: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सोमवार को रेलवे के ऑफिस सुप्रिटेंडेट एस भट्टाचार्य को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी रेलवे अधिकारी ने रेलवे ट्रैकमैन ग्रेड-4 से टीए बिल पास करने और ट्रांसफर न करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी.
ऑफिस सुप्रिटेंडेंट एस भट्टाचार्या ने ट्रैकमैन सुरेश से 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी. जिसकी शिकायत सुरेश ने CBI से की थी. सीबीआई ने मामले में कार्रवाई के लिए एडीजी ईओडब्लू और एसीबी को भेजा था.
रंगे हाथों पकड़ा गया अधिकारी
एसीबी ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए टीम बनाई थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए एसीबी के डीएसपी प्रशांत शुक्ला और टीआई लम्बोदर पटेल के नेतृत्व में टीम ने भिलाई में अफसर को रिश्वत की पहली किश्त 10 हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी अधिकारी को कोर्ट में पेश किया गया
डीएसपी ने बताया कि 'सुरेश ने कुछ महीने पहले रिश्वत मांगे जाने से परेशान होकर सीबीआई से शिकायत किया था. एसीबी ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.'