दुर्ग : भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है. सोमवार देर रात आरोपी आकाश दीप शर्मा ने राजेश अवस्थी और माधवी अवस्थी पर तलवार से हमला कर दिया. साथ ही मौके पर मौजूद 12 साल के बच्चे को भी बुरी तरह से घायल कर दिया. इस हमले से राजेश और माधवी की मौत हो गई. पुलिस ने देर रात आरोपी युवक और उसके माता-पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस दोहरे हत्याकांड के कारणों की जांच कर रही है.
खुर्सीपार के केनाल रोड के पास रहने वाले आकाश शर्मा, राजेश अवस्थी और उसकी पत्नी पड़ोसी थे. अक्सर इनके बीच अवैध शराब को लेकर विवाद हुआ करता था. ट्रांसपोर्ट में काम करने वाला आकाश शर्मा जब सोमवार को घर लौटा तब माधवी उसके घर पहुंची और विवाद करने लगी. विवाद इतना बढ़ गया कि आकाश शर्मा ने तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर माधवी को मौत के घाट उतार दिया. वहीं जब पति और बच्चे को इसकी सूचना मिली, तो दोनों आकाश के घर पहुंचे उन्होंने देखा की माधवी जमीन पर पड़ी तड़प रही थी, जिसके बाद उन्होंने आकाश पर हमला कर दिया. आकाश ने माधवी के पति और बच्चे को भी तलवार से मारकर घायल कर दिया. पति राजेश और पत्नी की अस्पताल में ही मौत हो गई, जबकि बच्चा घायल है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
पढ़ें : नहीं रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी, कोरोना संक्रमण के बाद हुआ निधन
तलवार से हमला कर उतारा मौत के घाट
खुर्सीपार पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान माधवी अवस्थी के घर से दो पेटी अवैध शराब जब्त की थी. माधवी को इस बात का शक था कि आकाश शर्मा ने ही उसकी मुखबिरी की है. वहीं परिजन इसे रुपयों के लेनदेन का मामला बता रहे हैं. पुलिस ने बताया कि पूर्व में पुलिस ने दबिश देकर मृतक के यहां से अवैध शराब भी बरामद कर कार्रवाई की थी. उसके बाद से अवस्थी और शर्मा परिवार के मध्य विवाद चल रहा था. घटना के दिन विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी आकाश ने तलवार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया.
परिवार के सभी सदस्य से पूछताछ
घायल बच्चे का इलाज सरकारी अस्पताल में जारी है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमे आकाश दीप शर्मा, जगत पाल शर्मा और आशा शर्मा शामिल है. पुलिस ने सभी आरोपी के साथ परिवार के सदस्य को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.