ETV Bharat / state

SPECIAL: बढ़ती गाड़ियां और सड़क हादसे ने पैदल यात्रियों की बढ़ाई मुसीबत - सुपेला में फुट ओवर ब्रिज

दुर्ग में दुपहिया वाहन चालकों के अलावा सड़क किनारे पैदल चलने वाले लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. साल 2020 में 24 पैदल यात्रियों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है. पैदल यात्रियों की मौत के आंकड़े को देखते हुए ट्विनसिटी के लोग अब फूटपाथ की मांग करने लगे हैं.

people-walking-on-the-roadside-are-victims-of-road-accident-in-durg
पैदल यात्रियों के लिए मुसीबत बनी सड़क
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 4:14 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 5:08 PM IST

दुर्ग: ट्विनसिटी दुर्ग-भिलाई तेजी के साथ विकास की नई इबारत गढ़ रहा है. औद्योगिक और शैक्षिक क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले शिक्षाधानी में पैदल चलना लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. दुपहिया वाहन चालकों के अलावा सड़क किनारे पैदल चलने वाले लोग भी हादसे का शिकार हो रहे हैं. इस बात की पुष्टि जिला प्रशासन के आंकड़े कर रहे हैं.

पैदल यात्रियों के लिए मुसीबत बनी सड़क

साल 2020 में 24 पैदल यात्रियों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है. इनमें ज्यादार ऐसे लोग हैं, जो या तो सड़क पार कर रहे थे या पैदल चल रहे थे. पैदल यात्रियों के बढ़ते मौत के आंकड़े को देखते हुए ट्विनसिटी के लोग अब फूटपाथ की मांग कर रहे हैं.

रायपुर के रिंग रोड 3 में बड़ा हादसा होते-होते टला

शहर में फुटपाथ की कमी

इस्पात नगरी होने की वजह से कई राज्यों के लोग यहां निवासरत हैं. चौक-चौराहों के पास सिग्नल वाली जगह पर जेब्रा क्रासिंग की कमी है. इतना ही नहीं सड़क किनारे चलने वालों के लिए फुटपाथ की भी कोई व्यवस्था नहीं है. सड़क किनारे कई ठेले और खुमचे लगे होते हैं. ऑटो वाले भी सड़क किनारे ही ऑटो लगाकर रखते हैं. इससे लोगों को पैदल चलने में काफी समस्या हो रही है.

राहगीरों को हो रही समस्या

फुटपाथ और फुट ओवर ब्रिज नहीं होने की वजह से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. राहगीर सुनील प्रसाद बताते हैं कि सड़क पार करने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है. वहीं, भिलाई के विनय कुमार सोनी ने बताया कि सुपेला चौक के पास ब्रिज बनने से अक्सर जाम लगा रहता है. उन्होंने फुट ओवर ब्रिज की मांग करने के साथ ही यातायात पुलिस के सुस्त रवैये पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि ऑटो वाले अक्सर चौक के किनारे ऑटो लगा देते हैं, जिसकी वजह से दुर्घटना होती है.

यातायात जागरूकता अभियान: पुलिस ने 250 वाहनों पर लगाया स्टीकर

2020 में 27 दुर्घटना और 24 मौतें

पैदल यात्रियों के साथ दुर्घटना के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2020 में 27 दुर्घटनाएं हुई. इसमें कुल 24 लोगों की मौत हुई है, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दुर्ग पुलिस की मानें तो ज्यादार दुर्घटना शराब पीकर और लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने की वजह से हुई है. पैदल यात्रियों को सबसे ज्यादा बाइक चालकों ने ठोकर मारी है.

सड़क के दाहिनी ओर चलने का आग्रह

दुर्ग यातायात विभाग डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि सड़क किनारे चलने वाले राहगीरों को हमेशा सड़क नियमों का पालन करना चाहिए. सड़क नियम के मुताबिक पैदल राहगीरों को दाहिनी ओर चलना चाहिए. उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए शहर के साथ ही देहात क्षेत्रों में पुलिस अभियान चला रही है. साथ ही नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.

सड़क दुर्घटना रोकने के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन

फुट ओवर ब्रिज और फुटपाथ की दरकार

भिलाई के सुपेला में फुट ओवर ब्रिज बनने के कुछ समय बाद जर्जर होने की स्थिति में आ गया. इसकी वजह से ब्रिज को ढहा दिया गया. अब क्षेत्र की जनता फुटओवर ब्रिज की मांग कर रही है. हाईवे होने की वजह से लोगों को रोड क्रॉस करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं डबरापारा, कसारी डीह दुर्ग, मोहन नगर, सुपेला मार्केट, आकाश गंगा समेत कई इलाकों पर फुटपाथ की जरूरत है.

दुर्ग: ट्विनसिटी दुर्ग-भिलाई तेजी के साथ विकास की नई इबारत गढ़ रहा है. औद्योगिक और शैक्षिक क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले शिक्षाधानी में पैदल चलना लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. दुपहिया वाहन चालकों के अलावा सड़क किनारे पैदल चलने वाले लोग भी हादसे का शिकार हो रहे हैं. इस बात की पुष्टि जिला प्रशासन के आंकड़े कर रहे हैं.

पैदल यात्रियों के लिए मुसीबत बनी सड़क

साल 2020 में 24 पैदल यात्रियों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है. इनमें ज्यादार ऐसे लोग हैं, जो या तो सड़क पार कर रहे थे या पैदल चल रहे थे. पैदल यात्रियों के बढ़ते मौत के आंकड़े को देखते हुए ट्विनसिटी के लोग अब फूटपाथ की मांग कर रहे हैं.

रायपुर के रिंग रोड 3 में बड़ा हादसा होते-होते टला

शहर में फुटपाथ की कमी

इस्पात नगरी होने की वजह से कई राज्यों के लोग यहां निवासरत हैं. चौक-चौराहों के पास सिग्नल वाली जगह पर जेब्रा क्रासिंग की कमी है. इतना ही नहीं सड़क किनारे चलने वालों के लिए फुटपाथ की भी कोई व्यवस्था नहीं है. सड़क किनारे कई ठेले और खुमचे लगे होते हैं. ऑटो वाले भी सड़क किनारे ही ऑटो लगाकर रखते हैं. इससे लोगों को पैदल चलने में काफी समस्या हो रही है.

राहगीरों को हो रही समस्या

फुटपाथ और फुट ओवर ब्रिज नहीं होने की वजह से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. राहगीर सुनील प्रसाद बताते हैं कि सड़क पार करने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है. वहीं, भिलाई के विनय कुमार सोनी ने बताया कि सुपेला चौक के पास ब्रिज बनने से अक्सर जाम लगा रहता है. उन्होंने फुट ओवर ब्रिज की मांग करने के साथ ही यातायात पुलिस के सुस्त रवैये पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि ऑटो वाले अक्सर चौक के किनारे ऑटो लगा देते हैं, जिसकी वजह से दुर्घटना होती है.

यातायात जागरूकता अभियान: पुलिस ने 250 वाहनों पर लगाया स्टीकर

2020 में 27 दुर्घटना और 24 मौतें

पैदल यात्रियों के साथ दुर्घटना के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2020 में 27 दुर्घटनाएं हुई. इसमें कुल 24 लोगों की मौत हुई है, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दुर्ग पुलिस की मानें तो ज्यादार दुर्घटना शराब पीकर और लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने की वजह से हुई है. पैदल यात्रियों को सबसे ज्यादा बाइक चालकों ने ठोकर मारी है.

सड़क के दाहिनी ओर चलने का आग्रह

दुर्ग यातायात विभाग डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि सड़क किनारे चलने वाले राहगीरों को हमेशा सड़क नियमों का पालन करना चाहिए. सड़क नियम के मुताबिक पैदल राहगीरों को दाहिनी ओर चलना चाहिए. उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए शहर के साथ ही देहात क्षेत्रों में पुलिस अभियान चला रही है. साथ ही नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.

सड़क दुर्घटना रोकने के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन

फुट ओवर ब्रिज और फुटपाथ की दरकार

भिलाई के सुपेला में फुट ओवर ब्रिज बनने के कुछ समय बाद जर्जर होने की स्थिति में आ गया. इसकी वजह से ब्रिज को ढहा दिया गया. अब क्षेत्र की जनता फुटओवर ब्रिज की मांग कर रही है. हाईवे होने की वजह से लोगों को रोड क्रॉस करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं डबरापारा, कसारी डीह दुर्ग, मोहन नगर, सुपेला मार्केट, आकाश गंगा समेत कई इलाकों पर फुटपाथ की जरूरत है.

Last Updated : Feb 15, 2021, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.