ETV Bharat / state

दुर्ग में शराब दुकान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, भैंस के सामने प्रदर्शनकारियों ने बजाया बीन - shifting of liquor store in nandni durg

protest for liquor store removal दुर्ग जिले के नंदनी रोड में सरकारी शराब दुकान को हटाने को लेकर लंबे समय से धरना प्रदर्शन और आंदोलन चल रहा है. 86 दिनों से लगातार चले आ रहे विरोध प्रदर्शन के बाद भी जब जिला प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया. तो प्रदर्शनकारियों ने भैंस के आगे बीन बजाओ मुहावरे को चरितार्थ करने का निर्णय लिया और इसके तहत बकायदा एक भैंस को प्रदर्शन स्थल पर बुलाया गया.

Unique demonstration for removal of liquor shop
शराब दुकान को हटाने को लेकर अनोखा प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 11:58 PM IST

भिलाई: protest for liquor store removal "भैंस के आगे बीन बजाना" इस मुहावरे को आपने कई बार सुना होगा. लेकिन इस मुहावरे को चरितार्थ कर कुछ लोगों ने अनोखे तरीके से प्रदर्शन कर अपना विरोध जाहिर किया है. वो कैसे दिखाते हैं. इस खास खबर के माध्यम से दुर्ग जिले के नंदनी रोड में सरकारी शराब दुकान को हटाने को लेकर लंबे समय से धरना प्रदर्शन और आंदोलन चल रहा है. 86 दिनों से लगातार चले आ रहे विरोध प्रदर्शन के बाद भी जब जिला प्रशासन द्वारा ध्यान नही दिया गया. तो प्रदर्शनकारियों ने भैंस के आगे बीन बजाओ मुहावरे को चरितार्थ करने का निर्णय लिया और इसके तहत बकायदा एक भैंस को प्रदर्शन स्थल पर बुलाया गया.

शराब दुकान को हटाने को लेकर अनोखा प्रदर्शन

उसके समक्षबीन तो नही लेकिन बैंड बजा कर विरोध जाहिर किया. अनोखे और व्यंग्यात्मक रूप से किये गये इस प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौपा गया. करीब 86 दिन से भाजपा पार्षद पीयूष मिश्रा के नेतृत्व में मोहल्ले की महिलाएं शराब दुकान के विरोध में प्रदर्शन कर रही हैं. जहां प्रतिदिन अलग अलग अंदाज से प्रदर्शनकरी अपनी आवाज प्रशासन और सरकार तक पहुंचा रहे हैं. इसी कड़ी में आज धरना स्थान पर भैंस के सामने बैंड बजाकर विरोध किया गया भैंस के सर पर सीएम का मुकुट लगाकर विरोध किया गया. आपको बता दें कि पिछले लंबे समय से नंदनी रोड की शराब दुकान को हटाने के लिए मोहल्ले वासियों के साथ पार्षद पीयूष मिश्रा संघर्षरत हैं.

यह भी पढ़ें: गुड मॉर्निंग राजनांदगांव कार्यक्रम का आयोजन, बढ़ चढ़कर बच्चों ने लिया हिस्सा

पार्षद पीयूष मिश्रा का आरोप है कि "सरकारी शराब की दुकान की बिल्डिंग विधायक देवेंद्र यादव के भाई की है. इसलिए ना तो शराब दुकान हट रही है और ना ही इसे हटाने की कोशिश की जा रही है. वही इतने लंबे दिनों के संघर्ष के बावजूद जिला प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंगा. तो उनके द्वारा इस अनोखे विरोध का प्रदर्शन करना पड़ा है."

भिलाई: protest for liquor store removal "भैंस के आगे बीन बजाना" इस मुहावरे को आपने कई बार सुना होगा. लेकिन इस मुहावरे को चरितार्थ कर कुछ लोगों ने अनोखे तरीके से प्रदर्शन कर अपना विरोध जाहिर किया है. वो कैसे दिखाते हैं. इस खास खबर के माध्यम से दुर्ग जिले के नंदनी रोड में सरकारी शराब दुकान को हटाने को लेकर लंबे समय से धरना प्रदर्शन और आंदोलन चल रहा है. 86 दिनों से लगातार चले आ रहे विरोध प्रदर्शन के बाद भी जब जिला प्रशासन द्वारा ध्यान नही दिया गया. तो प्रदर्शनकारियों ने भैंस के आगे बीन बजाओ मुहावरे को चरितार्थ करने का निर्णय लिया और इसके तहत बकायदा एक भैंस को प्रदर्शन स्थल पर बुलाया गया.

शराब दुकान को हटाने को लेकर अनोखा प्रदर्शन

उसके समक्षबीन तो नही लेकिन बैंड बजा कर विरोध जाहिर किया. अनोखे और व्यंग्यात्मक रूप से किये गये इस प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौपा गया. करीब 86 दिन से भाजपा पार्षद पीयूष मिश्रा के नेतृत्व में मोहल्ले की महिलाएं शराब दुकान के विरोध में प्रदर्शन कर रही हैं. जहां प्रतिदिन अलग अलग अंदाज से प्रदर्शनकरी अपनी आवाज प्रशासन और सरकार तक पहुंचा रहे हैं. इसी कड़ी में आज धरना स्थान पर भैंस के सामने बैंड बजाकर विरोध किया गया भैंस के सर पर सीएम का मुकुट लगाकर विरोध किया गया. आपको बता दें कि पिछले लंबे समय से नंदनी रोड की शराब दुकान को हटाने के लिए मोहल्ले वासियों के साथ पार्षद पीयूष मिश्रा संघर्षरत हैं.

यह भी पढ़ें: गुड मॉर्निंग राजनांदगांव कार्यक्रम का आयोजन, बढ़ चढ़कर बच्चों ने लिया हिस्सा

पार्षद पीयूष मिश्रा का आरोप है कि "सरकारी शराब की दुकान की बिल्डिंग विधायक देवेंद्र यादव के भाई की है. इसलिए ना तो शराब दुकान हट रही है और ना ही इसे हटाने की कोशिश की जा रही है. वही इतने लंबे दिनों के संघर्ष के बावजूद जिला प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंगा. तो उनके द्वारा इस अनोखे विरोध का प्रदर्शन करना पड़ा है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.