दुर्ग: भिलाई स्टील प्लांट में सोमवार को हुए हादसे में एक ऑपरेटर की मौत हो गई है. ऑपरेटर का नाम राजकुमार वर्मा बताया जा रहा है. एसबीएस यार्ड में ब्लूम लोड कराने के दौरान हादसा हुआ.
मृतक एसबीएस यार्ड में ब्लूम लोड कराने का काम कर रहा था. उसी दौरान एक ब्लूम ऊपर जाने के बाद हिलने लगा. ऑपरेटर राजकुमार वर्मा को लगा कि कहीं ब्लूम उसके ऊपर न गिर जाए, इसलिए वो दूसरी ओर भागने लगा. इस दौरान पास में रखे दूसरे ब्लूम में ऑपरेटर का पैर फंस गया और हादसा हो गया. ब्लूम के गर्म होने के कारण राजकुमार का शरीर बुरी तरह झुलस गया. आसपास मौजूद कर्मचारियों की मदद से राजकुमार को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा एक महिला श्रमिक की मौत, दो महिला घायल
पिता की मौत के बाद मृतक को मिली थी नौकरी
मृतक राजकुमार को उसके पिता की मौत के बाद एस 4 ग्रेड में अनुकंपा नियुक्ति मिली थी. एसएमएस 2 में 2 महीने के भीतर यह दूसरी घटना है. इससे पहले नवंबर में भिलाई स्टील प्लांट के SMS 2 में कास्टर शॉप के पास हुए हादसे में एक महिला श्रमिक की मौत हो गई थी. साथ ही दो महिला ठेका श्रमिक घायल हुए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पहले भी हुए हादसे
इससे पहले 7 जनवरी को टिप्पलर वैगन विभाग में कार्य करते हुए फेकारी निवासी एक श्रमिक टेम राम यादव की काम करने के दौरान हादसे में मौत हो गई थी. जांच के बाद BSP अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. वहीं 10 मई को भिलाई स्टील प्लांट में क्रेन गिरने से ऑपरेटर बुरी तरह से घायल हो गया था. घायल कर्मचारी को इलाज के लिए भिलाई सेक्टर 9 के अस्पताल में भेजा गया था.