दुर्ग: दुर्ग पुलिस ने महादेव एप के जरिये ऑनलाइन सट्टे के बड़े कारोबार का खुलासा किया है. सुपेला थाना और साइबर सेल ने संयुक्त रूप से ऑनलाइन सट्टे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे का पैनल संचालित करने वाले 9 आरोपियों को छिंदवाड़ा से गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपियों के पास से 50 करोड़ से अधिक के लेन देन का लेखा जोखा मिला है. इसमें दोनों पैनल के मास्टर माइंड करण सिंह राजपूत और लखन साहू फरार हैं. पुलिस की टीम दोनों फरार आरोपियों की पातासाजी में जुटी हुई है. Durg crime news
यह भी पढ़ें: दुर्ग में ऑनलाइन सट्टा कारोबार, 11 आरोपी गिरफ्तार
9 आरोपी गिरफ्तार, दोनों मास्टरमाइंड फरार: पकड़े गए आरोपी महादेव एप पर दो पैनल का संचालन कर रहे थे. इसमें भिलाई के रहने वाले अनमोल वर्मा, कृतिक सिंह, आलोक टंडन, संदीप राय, विक्रम संधु को गिरफ्तार किया गया है. कोरबा से किशन भारद्वाज और मध्यप्रदेश के शुभम मीरचंदानी कटनी, निखिल मोटवानी कटनी, राकेश सिंह रीवा को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि "इस गिरोह के दो मास्टरमाइंड फिलहाल फरार हैं.''
करोड़ों के लेन देन का खुलासा: दुर्ग पुलिस ने पिछले दिनों महादेव एप में ऑनलाइन सट्टा पर कार्रवाई की थी. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ में कई खुलासा किए थे. जिसके बाद पुलिस के साइबर सेल यूनिट ने आरोपियों की निशानदेही पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के एक मकान में चल रहे महादेव एप पर ऑनलाइन सट्टा के 2 पैनलों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 40 बैंक खातों से 50 करोड़ से अधिक के लेन देन का खुलासा किया है. 5 बैंक अकाउंट में जमा लगभग 5 लाख रुपए पुलिस ने फ्रीज कराया है.