ETV Bharat / state

हादसा: भिलाई स्टील प्लांट में क्रेन गिरने से एक कर्मचारी घायल - घायल का उपचार जारी

भिलाई स्टील प्लांट में क्रेन गिरने से ऑपरेटर बुरी तरह से घायल हो गया है. घायल कर्मचारी को इलाज के लिए भिलाई सेक्टर 9 के अस्पताल में भेजा गया है. जहां उसका इलाज जारी है.

Bhilai Steel Plant accident
भिलाई स्टील प्लांट हादसा
author img

By

Published : May 10, 2020, 3:06 PM IST

Updated : May 10, 2020, 5:33 PM IST

दुर्ग: भिलाई स्टील प्लांट में देर रात रेल मिल शिपिंग एरिया में क्रेन गिरने से एक बड़ा हादसा टल गया. दुर्घटना में किसी भी तरह जनहानि नहीं हुई है, लेकिन हादसे में क्रेन ऑपरेटर मंशाराम ठाकुर घायल हो गया है.

हादसे में क्रेन ऑपरेटर घायल

घायल कर्मचारी क्रेन के केबिन में एक घंटे से अधिक समय तक फंसा रहा. हालांकि बाद में बड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया. घायल कर्मचारी को इलाज के लिए सेक्टर 9 के मुख्य चिकित्सालय भेजा गया. जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. फिलहाल घटना का कारण अज्ञात बताया जा रहा है.

घायल का इलाज जारी

लॉकडाउन के बीच भिलाई स्टील प्लांट को शासन ने खोलने की छूट दी थी, लेकिन प्लांट में मेंटेनेंस नहीं होने से आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. रेल मिल शिपिंग एरिया में इस तरह की पहले भी कई हादसे हुए हैं, लेकिन हर बार जांच की बात कह अधिकारी अपना पल्ला झाड़ लेते हैं.कंपनी के कर्मचारी भी कई बार मेंटेनेंस में कमी के कारण हादसे की आशंका जताते रहते हैं, लेकिन जिम्मेदार इसपर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

'भिलाई इस्पात को भी सरकार दे छूट'

पहले भी हुए कई हादसे

बीएसपी में मेंटेनेंस नहीं होने की वजह से आए दिन इस तरह के हादसे हो रहे हैं. अभी दो साल पहले प्लांट में गैस रिसाव होने से यहां एक बड़ी दुर्घटना हुई थी. इसके अलावा आए दिन स्टील प्लांट में छोटे-मोटे हादसे लगातार होते रहते हैं. लेकिन बार-बार ध्यान दिलाने के बाद भी प्रबंधन मेंटेनेंस की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है.

दुर्ग: भिलाई स्टील प्लांट में देर रात रेल मिल शिपिंग एरिया में क्रेन गिरने से एक बड़ा हादसा टल गया. दुर्घटना में किसी भी तरह जनहानि नहीं हुई है, लेकिन हादसे में क्रेन ऑपरेटर मंशाराम ठाकुर घायल हो गया है.

हादसे में क्रेन ऑपरेटर घायल

घायल कर्मचारी क्रेन के केबिन में एक घंटे से अधिक समय तक फंसा रहा. हालांकि बाद में बड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया. घायल कर्मचारी को इलाज के लिए सेक्टर 9 के मुख्य चिकित्सालय भेजा गया. जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. फिलहाल घटना का कारण अज्ञात बताया जा रहा है.

घायल का इलाज जारी

लॉकडाउन के बीच भिलाई स्टील प्लांट को शासन ने खोलने की छूट दी थी, लेकिन प्लांट में मेंटेनेंस नहीं होने से आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. रेल मिल शिपिंग एरिया में इस तरह की पहले भी कई हादसे हुए हैं, लेकिन हर बार जांच की बात कह अधिकारी अपना पल्ला झाड़ लेते हैं.कंपनी के कर्मचारी भी कई बार मेंटेनेंस में कमी के कारण हादसे की आशंका जताते रहते हैं, लेकिन जिम्मेदार इसपर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

'भिलाई इस्पात को भी सरकार दे छूट'

पहले भी हुए कई हादसे

बीएसपी में मेंटेनेंस नहीं होने की वजह से आए दिन इस तरह के हादसे हो रहे हैं. अभी दो साल पहले प्लांट में गैस रिसाव होने से यहां एक बड़ी दुर्घटना हुई थी. इसके अलावा आए दिन स्टील प्लांट में छोटे-मोटे हादसे लगातार होते रहते हैं. लेकिन बार-बार ध्यान दिलाने के बाद भी प्रबंधन मेंटेनेंस की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है.

Last Updated : May 10, 2020, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.