कलेक्टर अंकित आनंद ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, जिले में तमाम सुविधाओं को बेहतर बनाये जाने के लिए वे काम करेंगे. इसके अलावा कलेक्टर ने बैठक के बाद मीडिया के माध्यम से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सभी कर्मियों को हिदायत देते हुए लोगों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार लाने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि, जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर लाभ आम जनता को मिलना चाहिये. इसके लिए वे शासन की योजनाओं के तहत मिलने वाली सभी सुविधाएं लोगों तक पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं.
कलेक्टर ने जिले के खनिज को लेकर कहा है कि, दुर्ग जिले में अवैध उत्खनन की समस्या सहित सभी आवश्यक खनिज पूर्ति के विषय पर ठोस कदम उठाया जाएगा. साथ ही अवैध उत्खनन करने वालों पर वे सख्ती से कार्रवाई करेंगे.