दुर्ग: पद्मनाभपुर चौकी इलाके के आनंद विहार कॉलोनी में महिला नर्स प्रीति देवांगन का शव बिल्डिंग के पिछले हिस्से में पड़ा मिला है. प्रीति ने बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी है. बता दें कि प्रीति ने महेन्द्र नाम के युवक से करीब 39 दिन पहले कोर्ट में जाकर लव मैरिज की थी. जानकारी के मुताबिक एक साल पहले दोनों का एक-दूसरे से एक निजी अस्पताल में परिचय हुआ था. इसके बाद दोस्ती प्रेम-प्रसंग में बदल गई. मृतका प्रीति के आत्महत्या करने के कारण का फिलहाल पता नहीं लग सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें: कोरिया: बैगा आदिवासी परिवारों को महीनों से नहीं मिला राशन, सरकारी कार्यालय के चक्कर काट रहा परिवार
पुलिस के अनुसार घटनाक्रम
पुलिस के अनुसार दुर्ग के आनंद विहार कॉलोनी निवासी मृतका प्रीति ने अपने पति के साथ देर रात खाना खाया था. खाना खाने के बाद वह बेडरूम में बिस्तर लगाने चला गया. इसी दौरान पत्नी ने कमरे का बाहर से दरवाजा बंद कर दिया. इसके बाद महेंद्र ने प्रीति को आवाज लगाई, लेकिन उसने जवाब नहीं दिया. जिसके बाद पति ने पड़ोसी को आवाज देकर बुलाया और दरवाजा खुलवाया.
दरवाजा खुलने के बाद प्रीति की तलाश करने छत पर गया, लेकिन वह नहीं दिखी. पति बाइक लेकर कॉलोनी के गेट पर खड़े गार्ड से जानकारी लेने पहुंचा. गार्ड से बातचीत के दौरान कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने उसे बताया कि किसी युवती का शव बिल्डिंग के पिछले हिस्से में पड़ा हुआ है. जब मौके पर जाकर देखा, तो खून से लथपथ हालत में प्रीति पड़ी थी. उसे घायल हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ब्लैकमेलिंग वाले मैसेज और कॉल
महेंद्र और प्रीति बिल्डिंग की सातवीं मंजिल पर रहते थे. पत्नी ने बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस को पति डॉक्टर महेंद्र ने बताया कि प्रीति को पिछले कुछ दिनों से ब्लैकमेलिंग वाले मैसेज और कॉल आ रहे थे. पति ने मृतका के मोबाइल पर कुछ मैसेज भी देखे थे. जिसके बारे में पूछताछ भी की थी. फिलहाल पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.