ETV Bharat / state

Amit Shah: देश के बिगड़े हालात छोड़कर गृहमंत्री के दुर्ग आगमन का विरोध करेगी एनएसयूआई, दिखाएगी काला झंडा - Amit Shah

Amit Shah मणिपुर में बिगड़े हालात को छोड़कर गृहमंत्री अमित शाह के दुर्ग आगमन का एनएसयूआई ने कड़ा विरोध किया है. अमित शाह के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ता काला झंडा दिखाने के साथ ही गो बैक अमित शाह का नारा भी लगाएंगे.

NSUI will oppose the arrival of Home Minister
गृहमंत्री के दुर्ग आगमन का विरोध करेगी एनएसयूआई
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 11:56 PM IST

Updated : Jun 22, 2023, 6:19 AM IST

गृहमंत्री के दुर्ग आगमन का विरोध करेगी एनएसयूआई

भिलाई: एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आकाश कन्नौजिया के नेतृत्व में सौ से अधिक एनएसयूआई कार्यकर्ता और पदाधिकारी 22 जून को भिलाई और दुर्ग आ रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का विरोध करेंगे. इसके लिए सेक्टर 1 मुर्गा चौक से लेकर ग्लोब चौक के बीच में काला झंडा दिखाकर प्रदर्शन करेंगे और सड़कों पर तख्ती लेकर गो बैक, अमित शाह वापस जाओ का नारा लगाएंगे. यह जानकारी भिलाई में बुधवार को आयोजित एनएसयूआई की प्रेसवार्ता में प्रदेश महासचिव आकाश कन्नौजिया ने दी.

अमित शाह को नहीं है देस के बिगड़े हालात की चिंता: आकाश कन्नौजिया ने बताया कि "अमित शाह को देश के बिगड़े हाालातों की चिंता नहीं है. वह छत्तीसगढ में चुनावी बिगुल फूंकने और संगठन को मजबूत करने दुर्ग आ रहे हैं. उन्हें देश के बिगड़े हालातों की चिंता करनी चाहिए. मणिपुर राज्य में अब तक सौ से अधिक जानें जा चुकी हैं. वहां के भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के सांसद और विधायक गृहमंत्री से बात करना चाहते हैं, लेकिन वह उनको समय ही नहीं दे रहे. वहीं कोल्हापुर में हिन्दु मुस्लिम दंगा हो रहा है. किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं."

Amit Shah Durg Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल छत्तीसगढ़ दौरे पर, दुर्ग में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
Amit Shah Chhattisgarh visit लाल आतंक पर अमित शाह का प्रहार, बोले NIA का और होगा विस्तार
वादों को लेकर फिसड्डी साबित हुई छत्तीसगढ़ सरकार : शाह

भाजपा शासन में सड़कों पर लिख दिया मोदी गो बैक का नारा: आकाश कन्नौजिया ने कहा कि "सरकार और गृहमंत्री ऐसे मामलों में अपनी जिम्मेदारी समझें. इन सारी बातों को याद दिलाने के लिए हम विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं. इस मामले में पुलिस यदि सहयोग नहीं करेगी, तब भी हम एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे." दरअसल ये सभी कार्यकर्ता भिलाई विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक देवेन्द्र यादव के कट्टर समर्थक हैं. पूर्व में जब छग में भाजपा की सरकार थी उस समय भी एनएसयुआई कार्यकर्ताओं ने देवेन्द्र यादव के समर्थक से हुडकों और टाउनशिप की सड़कें पर प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के दौरान भी गो बैक मोदी के नारे लिख दिए थे, जिसको बाद में पुलिस ने मिटवाया था और एनएसयूआई के नेताओं को हिरासत में भी लिया था.



22 जून को दुर्ग संभाग के कार्यकर्ताओं से मुखातिब होंगे अमित शाह: केंद्रीय गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को पंडित रविशंकर स्टेडियम में दुर्ग संभाग की 20 विधानसभा सीटों के मंडल और बूथ लेबल कार्यकर्ताओं से मुखातिब होंगे. केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को भी गृहमंत्री संबोधित करेंगे.

गृहमंत्री के दुर्ग आगमन का विरोध करेगी एनएसयूआई

भिलाई: एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आकाश कन्नौजिया के नेतृत्व में सौ से अधिक एनएसयूआई कार्यकर्ता और पदाधिकारी 22 जून को भिलाई और दुर्ग आ रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का विरोध करेंगे. इसके लिए सेक्टर 1 मुर्गा चौक से लेकर ग्लोब चौक के बीच में काला झंडा दिखाकर प्रदर्शन करेंगे और सड़कों पर तख्ती लेकर गो बैक, अमित शाह वापस जाओ का नारा लगाएंगे. यह जानकारी भिलाई में बुधवार को आयोजित एनएसयूआई की प्रेसवार्ता में प्रदेश महासचिव आकाश कन्नौजिया ने दी.

अमित शाह को नहीं है देस के बिगड़े हालात की चिंता: आकाश कन्नौजिया ने बताया कि "अमित शाह को देश के बिगड़े हाालातों की चिंता नहीं है. वह छत्तीसगढ में चुनावी बिगुल फूंकने और संगठन को मजबूत करने दुर्ग आ रहे हैं. उन्हें देश के बिगड़े हालातों की चिंता करनी चाहिए. मणिपुर राज्य में अब तक सौ से अधिक जानें जा चुकी हैं. वहां के भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के सांसद और विधायक गृहमंत्री से बात करना चाहते हैं, लेकिन वह उनको समय ही नहीं दे रहे. वहीं कोल्हापुर में हिन्दु मुस्लिम दंगा हो रहा है. किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं."

Amit Shah Durg Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल छत्तीसगढ़ दौरे पर, दुर्ग में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
Amit Shah Chhattisgarh visit लाल आतंक पर अमित शाह का प्रहार, बोले NIA का और होगा विस्तार
वादों को लेकर फिसड्डी साबित हुई छत्तीसगढ़ सरकार : शाह

भाजपा शासन में सड़कों पर लिख दिया मोदी गो बैक का नारा: आकाश कन्नौजिया ने कहा कि "सरकार और गृहमंत्री ऐसे मामलों में अपनी जिम्मेदारी समझें. इन सारी बातों को याद दिलाने के लिए हम विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं. इस मामले में पुलिस यदि सहयोग नहीं करेगी, तब भी हम एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे." दरअसल ये सभी कार्यकर्ता भिलाई विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक देवेन्द्र यादव के कट्टर समर्थक हैं. पूर्व में जब छग में भाजपा की सरकार थी उस समय भी एनएसयुआई कार्यकर्ताओं ने देवेन्द्र यादव के समर्थक से हुडकों और टाउनशिप की सड़कें पर प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के दौरान भी गो बैक मोदी के नारे लिख दिए थे, जिसको बाद में पुलिस ने मिटवाया था और एनएसयूआई के नेताओं को हिरासत में भी लिया था.



22 जून को दुर्ग संभाग के कार्यकर्ताओं से मुखातिब होंगे अमित शाह: केंद्रीय गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को पंडित रविशंकर स्टेडियम में दुर्ग संभाग की 20 विधानसभा सीटों के मंडल और बूथ लेबल कार्यकर्ताओं से मुखातिब होंगे. केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को भी गृहमंत्री संबोधित करेंगे.

Last Updated : Jun 22, 2023, 6:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.