दुर्ग: नगर निगम के नए आयुक्त हरेश मंडावी ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर निगम के विभागीय अधिकारी मौजूद थे. निगम के नए आयुक्त हरेश मंडावी ने दुर्ग निगम का प्रभार लेने के बाद महापौर धीरज बाकलीवाल और सभापति राजेश यादव से सौजन्य मुलाकात की है. इस दौरान एमआईसी के प्रभारी और पार्षद भी उपस्थित थे.
नए नगर निगम आयुक्त ने अधिकारियों के साथ मुख्य कार्यालय में स्थित विभागों का निरीक्षण किया. जिसमें विभाग अधिकारियों और कर्मचारियों से कार्यों को लेकर जानकारी भी ली गई है. विभागों में कार्यों के प्रोग्रेस को लेकर भी जानकारी ली गई है. इस दौरान उन्होंने स्थापना शाखा में कर्मचारियों का वेतन ट्रांसफर, उनके ग्रज्युटी, पेंशन प्रकरण की स्थिति की जानकारी भी ली है.
नौकरी जाने के बाद बना ठग: पहले प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की ली पूरी जानकारी, फिर की लाखों की धोखाधड़ी
निगम को होने वाली आय की जानकारी
नए आयुक्त ने बाजार विभाग से शहर में निगम की दुकानों और होने वाले आय की जानकारी ली है. उसके बाद उन्होंने राजस्व विभाग के कार्य राशन कार्ड, निराश्रित पेंशन, नामांतरण कार्य, लायसेंस शाखा में दुकानों के लायसेंस की भी जानकारी ली है. कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही विभाग को साफ-सुथरा रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं. उन्होंने सभी विभागों में भ्रमण कर वहां किए जाने वाले कार्यों की प्रकरणों और फाइलों को लंबित नहीं रखने की हिदायत भी दी है. आयुक्त हरेश मंडावी ने स्वास्थ्य विभाग, कर्मशाला विभाग, जनसंपर्क विभाग, लोककर्म विभाग, लेखा शाखा और जनसूचना विभाग का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं.