ETV Bharat / state

दुर्ग में कोरोना मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों के हटाई बैरिकेडिंग - दुर्ग में लॉकडाउन

लॉकडाउन के दौरान शहर के रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई है. राधिका नगर में एक एंबुलेंस को कोरोना मरीज को लेकर अस्पताल जाना था, लेकिन पुलिस ने बैरिकेड्स लगा दिया था. लिहाजा स्वास्थ्यकर्मियों ने खुद बैरिकेड्स हटाया और हॉस्पिटल लेकर गए.

Negligence of police in durg
दुर्ग पुलिस की लापरवाही
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 7:43 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 9:59 AM IST

दुर्ग: जिले में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग कर रखी है. दुर्ग छत्तीसगढ़ के सबसे ज्यादा संक्रमित जिलों में से एक है. यहां के हर मोहल्ले से कोरोना मरीज निकल रहे हैं. मंगलवार को दो एंबुलेंस जब बैरिकेडिंग में फंसी तो स्वास्थ्यकर्मियों ने अपना फर्ज निभाया. हेल्थ वर्कर्स ने बैरिकेडिंग हटाई तब मरीजों को अस्पताल ले जाया गया.

दुर्ग में कोरोना मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों के हटाई बैरिकेडिंग

लॉकडाउन के दौरान शहर के रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई है. राधिका नगर में एक एंबुलेंस को कोरोना मरीज को लेकर अस्पताल जाना था, लेकिन पुलिस ने बैरिकेड्स लगा दिया था. बैरिकेड्स हटाने वाला भी मौके पर कोई नहीं था. लिहाजा स्वास्थ्यकर्मियों ने खुद बैरिकेड्स हटाया और हॉस्पिटल लेकर गए.

दुर्ग में 19 अप्रैल तक बढ़ा टोटल लॉकडाउन

स्थानीय लोगों की मदद से बैरिकेड्स हटाए गए

एंबुलेंस के स्टाफ ने स्थानीय लोगों की मदद से बैरिकेड्स हटाए तब जाकर एंबुलेंस आगे बढ़ सकी. बता दें कि दुर्ग में कोरोना पॉजीटिव मरीजों संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले पांच दिनों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ी है. दुर्ग कलेक्टर ने दूसरे लॉकडाउन की तारीखों का एलान करते हुए कहा है कि 6 अप्रैल से शुरू हुआ लॉकडाउन अब 14 अप्रैल को नहीं बल्कि 19 अप्रैल तक जारी रहेगा.

दुर्ग: जिले में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग कर रखी है. दुर्ग छत्तीसगढ़ के सबसे ज्यादा संक्रमित जिलों में से एक है. यहां के हर मोहल्ले से कोरोना मरीज निकल रहे हैं. मंगलवार को दो एंबुलेंस जब बैरिकेडिंग में फंसी तो स्वास्थ्यकर्मियों ने अपना फर्ज निभाया. हेल्थ वर्कर्स ने बैरिकेडिंग हटाई तब मरीजों को अस्पताल ले जाया गया.

दुर्ग में कोरोना मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों के हटाई बैरिकेडिंग

लॉकडाउन के दौरान शहर के रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई है. राधिका नगर में एक एंबुलेंस को कोरोना मरीज को लेकर अस्पताल जाना था, लेकिन पुलिस ने बैरिकेड्स लगा दिया था. बैरिकेड्स हटाने वाला भी मौके पर कोई नहीं था. लिहाजा स्वास्थ्यकर्मियों ने खुद बैरिकेड्स हटाया और हॉस्पिटल लेकर गए.

दुर्ग में 19 अप्रैल तक बढ़ा टोटल लॉकडाउन

स्थानीय लोगों की मदद से बैरिकेड्स हटाए गए

एंबुलेंस के स्टाफ ने स्थानीय लोगों की मदद से बैरिकेड्स हटाए तब जाकर एंबुलेंस आगे बढ़ सकी. बता दें कि दुर्ग में कोरोना पॉजीटिव मरीजों संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले पांच दिनों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ी है. दुर्ग कलेक्टर ने दूसरे लॉकडाउन की तारीखों का एलान करते हुए कहा है कि 6 अप्रैल से शुरू हुआ लॉकडाउन अब 14 अप्रैल को नहीं बल्कि 19 अप्रैल तक जारी रहेगा.

Last Updated : Apr 14, 2021, 9:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.