भिलाई: देशभर में आज नीट की परीक्षा हो रही है. अपने भविष्य को लेकर कई छात्र आज परीक्षा देने बैठे हैं. बेमेतरा से भी एक छात्र नीट का सपना लिए साल भर पहले भिलाई आया था. भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र में किराए का मकान लेकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. छात्र ने नीट एग्जाम का फॉर्म भी भरा लेकिन परीक्षा के एक दिन पहले ही छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. ये खबर सुनते ही परिजनों के साथ आस पड़ोस के लोगों के होश उड़ गए.
नीट परीक्षा से पहले छात्र ने की खुदकुशी: मृतक छात्र का नाम प्रभात कुमार निषाद है. रविवार को उसे नीट परीक्षा देने के लिए जाना था लेकिन शनिवार शाम को ही उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. नेवई थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि छात्र की खुदकुशी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर कमरे को सील कर दिया गया है. परिजनों के पहुंचने पर शव को नीचे उतारा गया. शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
Raipur News सीमेंट फैक्ट्री की 12वीं मंजिल से गिरकर मैकेनिकल इंजीनियर की मौत
नहीं मिला सुसाइ़ड नोट: शर्मा ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मृतक का मोबाइल जब्त किया गया है. उसकी जांच की जा रही है. परिजनों और दोस्तों से पूछताछ की जा रही है.
मृतक के पिता पेशे से शिक्षक है. जो बेमेतरा में ही रहते हैं. बेटे की खुदकुशी की सूचना पाकर तुरंत भिलाई पहुंचे. उनका कहना है कि उनका बेटा पढ़ने में काफी अच्छा था. ऐसी कोई पारिवारिक समस्या भी नहीं थी. ऐसे में बेटा खुदकुशी नहीं कर सकता. इसकी जांच होनी चाहिए.