ETV Bharat / state

दुर्ग में पावर लिफ्टिंग के नेशनल कोच एस अनिलजीत की कोरोना से मौत - S Aniljeet died from Corona

पावर लिफ्टिंग के नेशनल कोच (National Coach of Power Lifting) एस अनिलजीत कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. एक हफ्ते पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में अंतिम सांस ली है.

Power Lifting National Coach S Aniljeet passed away
पावर लिफ्टिंग के नेशनल कोच एस अनिलजीत की कोरोना से मौत
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 4:09 PM IST

Updated : Apr 11, 2021, 5:00 PM IST

दुर्ग: जिले में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है. संक्रमित मरीजों के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. कोरोना की वजह से भिलाई का एक और रत्न छिन गया है. पावर लिफ्टिंग के नेशनल कोच एस अनिलजीत की कोरोना से मौत हो गई है. उन्होंने रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन से खेल जगत में शोक की लहर है. (National Coach of Power Lifting)

अपने खर्च से तैयार करते थे खिलाड़ी

पावर लिफ्टिंग के नेशनल कोच एस अनिलजीत के निधन से दुर्ग भिलाई में शोक की लहर है. (death due to corona) उन्हें करीब से जानने वाले योगेश्वर मानिकपुरी बताते हैं कि, सर के निधन से स्तब्ध हूं. यकीन नहीं हो रहा है कि वो आज हमारे बीच नहीं है. मैं सर से 2006 से जुड़ा हूं. उनके मार्गदर्शन में प्रैक्टिस किया और खिलाड़ी बना. कोच एस अनिलजीत अपने खर्च से सैकड़ों खिलाड़ियों को नेशनल और इंटरनेशनल पावर लिफ्टर प्लेयर बना चुके हैं. प्रोटीन से लेकर अन्य जरूरी खर्चों के लिए भी वो हमेशा खिलाड़ियों की मदद करते थे.

कोरोना का कहर: राजधानी में पिछले 24 घंटे में दो पुलिसकर्मियों की मौत

कई नेशनल खिलाड़ी किए तैयार

एस अनिलजीत के शिष्य रहे पूर्व पार्षद भोजराज सिन्हा ने बताया कि, 1998-99 में उनके मार्गदर्शन में उन्होंने नेशनल खेला था. उन्होंने दुर्ग, भिलाई और दल्लीराजहरा के खिलाड़ियों की किस्मत बदल दी थी. पावर जिम सेक्टर-6 को एक नई पहचान उन्होंने दी थी. उनके शिष्य रहे योगेश्वर बताते हैं कि, एस. अनिलजीत ने ही भिलाई के पॉवर लिफ्टर खिलाड़ी कृष्णा साहू, दिव्य प्रकाश, योगेश्वर मानिकपुरी, भोजराज सिन्हा, राजू, राकेश शर्मा जैसे कई नेशनल खिलाड़ी तैयार किए हैं. सर हमेशा अपने संघर्ष के दिनों की कहानी बताते थे.

हनुमान सिंह अवार्ड से सम्मानित

कोच एस.अनिलजीत पिछले एक हफ्ते से कोरोना संक्रमण से लड़ रहे थे. उनका उपचार रायपुर के अस्पताल में चल रहा था. वे एक बीएसपी कर्मी भी थे. 2017 में भारतीय पॉवर लिफ्टिंग टीम के कोच रहे थे. वे वीर हनुमान सिंह अवॉर्ड से भी सम्मानित हुए थे.

5 दिनों में 4 हस्तियों की मौत, 3 की कोरोना से गई जान

कई हस्ती छोड़ गए हमारा साथ

एक हफ्ते के भीतर कोरोना ने कई हस्तियों की जान ली है. उनमें संगीतकार कल्याण सेन, गरियाबंद जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता राठौर और छुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव ठाकुर शामिल हैं. कोरोना की रोकथाम के लिए लगाए गए कोरोना योद्धा पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में तेजी से आते जा रहे हैं. राजधानी रायपुर (raipur) में पिछले 24 घंटे की बात करें को कोरोना की चपेट में आने से 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है.

दुर्ग: जिले में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है. संक्रमित मरीजों के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. कोरोना की वजह से भिलाई का एक और रत्न छिन गया है. पावर लिफ्टिंग के नेशनल कोच एस अनिलजीत की कोरोना से मौत हो गई है. उन्होंने रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन से खेल जगत में शोक की लहर है. (National Coach of Power Lifting)

अपने खर्च से तैयार करते थे खिलाड़ी

पावर लिफ्टिंग के नेशनल कोच एस अनिलजीत के निधन से दुर्ग भिलाई में शोक की लहर है. (death due to corona) उन्हें करीब से जानने वाले योगेश्वर मानिकपुरी बताते हैं कि, सर के निधन से स्तब्ध हूं. यकीन नहीं हो रहा है कि वो आज हमारे बीच नहीं है. मैं सर से 2006 से जुड़ा हूं. उनके मार्गदर्शन में प्रैक्टिस किया और खिलाड़ी बना. कोच एस अनिलजीत अपने खर्च से सैकड़ों खिलाड़ियों को नेशनल और इंटरनेशनल पावर लिफ्टर प्लेयर बना चुके हैं. प्रोटीन से लेकर अन्य जरूरी खर्चों के लिए भी वो हमेशा खिलाड़ियों की मदद करते थे.

कोरोना का कहर: राजधानी में पिछले 24 घंटे में दो पुलिसकर्मियों की मौत

कई नेशनल खिलाड़ी किए तैयार

एस अनिलजीत के शिष्य रहे पूर्व पार्षद भोजराज सिन्हा ने बताया कि, 1998-99 में उनके मार्गदर्शन में उन्होंने नेशनल खेला था. उन्होंने दुर्ग, भिलाई और दल्लीराजहरा के खिलाड़ियों की किस्मत बदल दी थी. पावर जिम सेक्टर-6 को एक नई पहचान उन्होंने दी थी. उनके शिष्य रहे योगेश्वर बताते हैं कि, एस. अनिलजीत ने ही भिलाई के पॉवर लिफ्टर खिलाड़ी कृष्णा साहू, दिव्य प्रकाश, योगेश्वर मानिकपुरी, भोजराज सिन्हा, राजू, राकेश शर्मा जैसे कई नेशनल खिलाड़ी तैयार किए हैं. सर हमेशा अपने संघर्ष के दिनों की कहानी बताते थे.

हनुमान सिंह अवार्ड से सम्मानित

कोच एस.अनिलजीत पिछले एक हफ्ते से कोरोना संक्रमण से लड़ रहे थे. उनका उपचार रायपुर के अस्पताल में चल रहा था. वे एक बीएसपी कर्मी भी थे. 2017 में भारतीय पॉवर लिफ्टिंग टीम के कोच रहे थे. वे वीर हनुमान सिंह अवॉर्ड से भी सम्मानित हुए थे.

5 दिनों में 4 हस्तियों की मौत, 3 की कोरोना से गई जान

कई हस्ती छोड़ गए हमारा साथ

एक हफ्ते के भीतर कोरोना ने कई हस्तियों की जान ली है. उनमें संगीतकार कल्याण सेन, गरियाबंद जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता राठौर और छुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव ठाकुर शामिल हैं. कोरोना की रोकथाम के लिए लगाए गए कोरोना योद्धा पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में तेजी से आते जा रहे हैं. राजधानी रायपुर (raipur) में पिछले 24 घंटे की बात करें को कोरोना की चपेट में आने से 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है.

Last Updated : Apr 11, 2021, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.