दुर्ग: भिलाई के कैंप टू इलाके में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जंयती पर सुशासन दिवस मनाया गया. अटल उद्यान में मनाए गए सुशासन दिवस कार्यक्रम में खुद सांसद विजय बघेल शामिल होने के लिए पहुंचे थे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए. दुर्ग से बीजेपी सांसद रहे विजय बघेल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो अटल जी के बताए रास्ते पर चलें यहीं उनको हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
छावनी चौक का नाम अटल जी के नाम पर रखा गया: कार्यक्रम में शिरकत करते हुए दुर्ग से सांसद विजय बघेल ने कहा कि शहर के प्रसिद्ध छावनी चौक का नाम जल्द ही बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी चौक कर दिया जाएगा. बघेल के इस ऐलान के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अटल जी जिंदाबाद के नारे लगाए और सांसद को इसके लिए धन्यवाद दिया. पूरा कार्यक्रम भिलाई के अटल स्मृति उद्यान में आयोजित किया गया था. सांसद ने कहा कि अटल जी के प्रयासों से ही छत्तीसगढ़ राज्य बना.
छत्तीसगढ़ राज्य बनाने में अटल जी का योगदान: 1 नवंबर 2000 को भारतीय संविधान के अनुच्छेद तीन के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना अटल जी के फैसले से हुई थी. तब छत्तीसगढ़ देश का 26वीं राज्य बना था. लंबे वक्त से छत्तीसगढ़ को मध्यप्रदेश से अलग कर नया राज्य बनाने की मांग चल रही थी. अटल जी सरकार ने छत्तीसगढ़िया मांग को स्वीकर करते हुए छत्तीसगढ़ को नया राज्य बनाया था.
करीब पांच साल के बाद छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार है. इस नाते इस बार छत्तीसगढ़ में सुशासन दिवस कार्यक्रम जोर शोर से मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ और दुर्ग के लोगों से अटल जी का खास नाता था. यही वजह है कि दुर्ग के लोग अटल जी को आज भी नमन करते हैं.