दुर्ग: नंदिनी थाना क्षेत्र के पोटिया गांव में रविवार रात एक शादी समारोह चल रहा था. कई लोगों को साथ गांव का युवक गजेंद्र यादव भी शामिल हुआ. लेकिन उसे पता नहीं था कि ये समारोह उसके लिए काल बनकर आया है. देर शाम शादी समारोह में काफी भीड़ थी. इसी दौरान अचानक बिजली चली गई. गर्मियों के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली जाना आम बात है. बिजली जाने के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर गांव के ही दुलामनी साहू नाम के युवक ने गजेंद्र पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे गजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया.
शादी की रस्मों के बीच हत्या: शादी समारोह के बीच इस तरह की घटना ने सभी को दहशत में डाल दिया. हमले के बाद युवक को दुर्ग जिला अस्पताल लेकर जाया गया जहां इलाज के दौरान गजेंद्र की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नंदिनी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
Kawardha news: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
क्यों हुई युवक की हत्या: नंदिनी थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि गजेंद्र यादव और दुलामनी साहू के बीच पुराना विवाद चल रहा था. आए दिन दोनों के बीच कई बार झगड़ा हो चुका था. शादी समारोह में इस रंजिश को लेकर दुलामनी ने गजेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर घायल गजेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.