दुर्ग: पाटन में बनाए गए अस्थाई जेल में सांसद विजय बघेल का आमरण अनशन लगातार जारी है. सांसद विजय बघेल भाजपा कार्यकर्ताओं की निशर्त रिहाई की मांग को लेकर पिछले 2 दिनों से लगातार आमरण अनशन कर रहे हैं. सांसद के साथ सैकड़ों समर्थक मौजूद हैं. इस मौके पर गुरुवार को रायपुर सांसद सुनील सोनी, अशोक बजाज, विद्यारतन भसीन और सांसद विजय बघेल की पत्नी रजनी बघेल भी आमरण अनशन का समर्थन देने पहुंचीं.
पढ़ें: दुर्ग: बीजेपी कार्यकर्ताओं को जेल भेजने से नाराज सांसद पहुंचे गिरफ्तारी देने
बीते बुधवार को सांसद विजय बघेल ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पाटन में जमकर प्रदर्शन किया था और अपनी गिरफ्तारी देने थाने जा रहे थे, लेकिन वहां पहुंचने से पहले पुलिस ने उन्हें रोक दिया, तब से लेकर अभी तक सांसद विजय बघेल आमरण अनशन पर हैं. सांसद के आमरण अनशन की जानकरी प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं तक पहुंच गई है. इसी कड़ी में सांसद विजय बघेल के समर्थन में रायपुर सांसद सुनील सोनी पाटन पहुंचे और आमरण अनशन में शामिल हुए.
अपराधियों के लिए ही बनी है सरकार: सुनील सोनी
सांसद सुनील सोनी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को शराब से आमदनी की चिंता है. प्रदेश में शराब कोचिया प्रवृत्ति कैसे बढ़े और अपराध कैसे बढ़े. उन्होंने आगे कहा कि भूपेश बघेल की सरकार अपराधियों के लिए ही सरकार बनी है. उन्होंने कहा कि अपराधियों को लग रहा है कि यह मेरी सरकार है. उन्होंने आगे कहा कि भूपेश सरकार भाजपा के कार्यकर्ताओं को चुन-चुनकर धारा लगाकर उनको थाने में बैठा रही और जेल भेज रही है. इसके खिलाफ में दुर्ग सांसद ने आन्दोलन किया है, जो एक नेता अपने कार्यकर्ता के लिए लड़ रहे हैं. इसी का समर्थन देने पहुंचा हूं.
'सत्य और न्याय की लड़ाई में बैठे हैं'
सांसद विजय बघेल ने कहा की लगातार 30 घंटे से अधिक समय आमरण अनशन में हम अपने कार्यकर्ता के लिए सत्य और न्याय की लड़ाई में बैठे हैं. अभी तक प्रशासन के कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा है, जिनको जिले में निर्णय लेने का अधिकार है, वो अधिकारी नहीं पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि जिले के कलेक्टर और एसपी के पास अपनी बातें रखेंगे. साथ ही अपने कार्यकर्ताओं पर फर्जी केस को खत्म करने और जेल में बंद साथियों को रिहाई करने की मांग प्रशासन से करेंगे.