ETV Bharat / state

दुर्ग पार्किंग घोटाला के लिए मोदी आर्मी ने दी निगम को बधाई - Parking scam in durg

दुर्ग में मोदी आर्मी ने नगर निगम में हुए पार्किंग घोटाले को लेकर अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया. उन्होंने बैंड बाजे के साथ निगम को इस घोटाले के लिए बधाई दी है.

Modi army congratulates corporation for parking scam in Durg
प्रदर्शन करते कार्यकर्ता
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 8:00 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 9:53 PM IST

दुर्ग: नगर निगम में हुए पार्किंग घोटाले को लेकर मोदी आर्मी के कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता बैंड बाजा के साथ सिर पर पगड़ी पहनकर बाराती के रूप में निगम कार्यालय के गेट के सामने पहुंचे. उन्होंने निगम आयुक्त को पार्किंग घोटाले पर बधाई देने के लिए इस तरह का प्रदर्शन किया.

मोदी आर्मी ने दी निगम को बधाई

मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के इंदिरा मार्केट और बस स्टैंड स्थित पार्किंग में लगभग 1 वर्षों से ठेकेदार द्वारा जनता से अवैध वसूली कर रहे थे, जिसमें निगम कमिश्नर और निगम के अधिकारी अपने चहेते को पार्किंग का ठेका दे दिया है. निगम मार्च 2019 से जनवरी 2020 तक के पार्किंग का लेखाजोखा अब तक नहीं दे पाया है. उन्होंने निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन और दुर्गेश गुप्ता की मिलीभगत से पार्किंग घोटाले का खेल किए जाने का आरोप लगाया है. मोदी आर्मी के कार्यकर्ताओं ने हाथ मे मिठाई और गुलदस्ता लेकर निगम आयुक्त को बधाई देने पहुंचे, लेकिन निगम आयुक्त ने गुलदस्ता लेने से इंकार कर दिया.

पढ़ें- 22 फरवरी से 26 मार्च तक चलेगा विधानसभा का बजट सत्र

मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने बताया कि निगम क्षेत्र में अमृत मिशन योजना के तहत निगम वाहवाही लूटी रही है, लेकिन इस योजना के तहत शहर के जगह गड्ढे खोदकर छोड़ दिये हैं. वहीं शहर के कई वार्डो में सड़कों की हालत खराब है. जिसे सुधारने के लिए निगम ध्यान नहीं दे रहा है.

दुर्ग: नगर निगम में हुए पार्किंग घोटाले को लेकर मोदी आर्मी के कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता बैंड बाजा के साथ सिर पर पगड़ी पहनकर बाराती के रूप में निगम कार्यालय के गेट के सामने पहुंचे. उन्होंने निगम आयुक्त को पार्किंग घोटाले पर बधाई देने के लिए इस तरह का प्रदर्शन किया.

मोदी आर्मी ने दी निगम को बधाई

मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के इंदिरा मार्केट और बस स्टैंड स्थित पार्किंग में लगभग 1 वर्षों से ठेकेदार द्वारा जनता से अवैध वसूली कर रहे थे, जिसमें निगम कमिश्नर और निगम के अधिकारी अपने चहेते को पार्किंग का ठेका दे दिया है. निगम मार्च 2019 से जनवरी 2020 तक के पार्किंग का लेखाजोखा अब तक नहीं दे पाया है. उन्होंने निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन और दुर्गेश गुप्ता की मिलीभगत से पार्किंग घोटाले का खेल किए जाने का आरोप लगाया है. मोदी आर्मी के कार्यकर्ताओं ने हाथ मे मिठाई और गुलदस्ता लेकर निगम आयुक्त को बधाई देने पहुंचे, लेकिन निगम आयुक्त ने गुलदस्ता लेने से इंकार कर दिया.

पढ़ें- 22 फरवरी से 26 मार्च तक चलेगा विधानसभा का बजट सत्र

मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने बताया कि निगम क्षेत्र में अमृत मिशन योजना के तहत निगम वाहवाही लूटी रही है, लेकिन इस योजना के तहत शहर के जगह गड्ढे खोदकर छोड़ दिये हैं. वहीं शहर के कई वार्डो में सड़कों की हालत खराब है. जिसे सुधारने के लिए निगम ध्यान नहीं दे रहा है.

Last Updated : Jan 21, 2021, 9:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.