दुर्ग जिले की जीवनदायनी शिवनाथ नदी के पानी को औद्योगिक क्षेत्र बोरई में सप्लाई के लिए रेडियस वॉटर को देने का अनुबंध किया गया है. जल संसाधान विभाग के तत्कालीन अफसर ने बोरई जल प्रदाय योजना के तहत औद्योगिक क्षेत्र बोरई के उद्योगों को पानी उपलब्ध कराने के लिए रेडियस वाटर के साथ ऐसी शर्तों के साथ अनुबंध किया है जो शासन के लिए गले का फंदा बन गया है.
विधायक देवेंन्द्र यादव ने सीएम को लिखा पत्र
इस मामले में महापौर और विधायक देवेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चिट्ठी लिखी है. इसमें कंपनी के हित में अनुबंध शर्त तैयार कराने का आरोप लगाते हुए पूर्व आईएएस गणेश शंकर मिश्रा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि पूर्व आईएएस गणेश शंकर मिश्रा के मामले में पूर्व सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
कई अधिकारियों पर गिर सकती है गाज
बता दें, कांग्रेस सरकार ने पूर्व आईएएस गणेश शंकर मिश्रा को हटा दिया गया है. जबकि रेडियस वाटर की अनुबंध शर्तों में कई प्रकार की गड़बडिय़ां हैं. इस मामले को विधानसभा में भी उठाया गया था. वहीं इस मामले में कई अधिकारियों पर गाज गिर सकती है.