ETV Bharat / state

Durg: भिलाई की दो लापता बच्चियां सुलभ शौचालय में मिली - दुर्ग के भिलाई छावनी थाना क्षेत्र

दुर्ग के भिलाई छावनी थाना क्षेत्र के कैंप 01 में रविवार को दो बच्चियों की गायब होने की खबर से हड़कंप मच गया था. शिकायत मिलते ही पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू किया. रात भर खोजबीन के बाद सोमवार की शाम को पुलिस ने दोनों बच्चियों को बैकुंठधाम से बरामद किया. Missing child girl recovered from Baikunthpur

Missing child girl recovered from Baikunthpur
भिलाई की दो बच्चियां लापता लापता
author img

By

Published : May 16, 2023, 2:27 PM IST

Updated : May 16, 2023, 3:52 PM IST

दुर्ग: भिलाई छावनी थाना क्षेत्र कैंप 01 में रविवार को दो बच्चियों की गायब होने की खबर सामने आई थी. शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपहरण का मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू किया था. रात भर पुलिस की लगातार खोजबीन के बाद भी बच्चियों का कुछ पता नहीं चल पाया था. वहीं सोमवार की शाम को पुलिस ने दो बच्चियों को बैकुंठधाम सुलभ शौचालय से बरामद किया है.

क्या है पूरा मामला: घटना रविवार 14 मई की बताई जा रही है. छावनी थाना क्षेत्र के कैंप 01 निवासी विनोद ठाकुर की पत्नी गीता ने छावनी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि उनकी 11 साल की बेटी आशिया और 10 साल की बेटी गायत्री सुबह 11 बजे से लापता हैं. जिसके बाद पुलिस ने बच्चियों की छानबीन शुरू की. लेकिन शाम तक उनका कुछ पता नहीं चल सका था. पुलिस ने दूसरे दिन स्पेशल टीम गठित कर बच्चियों की तलाश शुरू की.

  1. कुमारी शैलजा अचानक पहुंची रायपुर, सीएम निवास में हाईलेवल मीटिंग
  2. Durg News: यात्री बस में गांजे के पैकेट में मिला 13 करोड़ का सोना
  3. Maternity Leave: देश में जल्द लागू हो सकती है 9 महीने की मैटरनिटी लीव, नीति आयोग की सलाह

पिता से गई थी मिलने दोनों बच्चियां: सोमवार की शाम बैकुंठधाम सुलभ शौचालय के पास उन दोनों की साइकिल मिली. पुलिस द्वारा खोजबीन करने पर दोनों बच्चियां शौचालय में मिली. उनसे पूछताछ में पता चला की बच्चियां अपने पिता से मिलने आई थी. लेकिन वापस जाने पर डांट पड़ेगी, यह सोचकर वहीं छिपी रहीं. बच्चियां जिस सुलभ शौचालय में छिपी थी, वह शौचालय उनके पिता द्वारा संचालित की जा रही है.

लगातार दुर्ग में नाबालिग बच्चों के लापता होने के मामले आ रहे हैं. जिले में लापता बच्चों का आंकड़ा भी चौंकाने वाला है. वहीं दुर्ग पुलिस को गायब नाबालिग बच्चों को ढूंढने में कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है.

दुर्ग: भिलाई छावनी थाना क्षेत्र कैंप 01 में रविवार को दो बच्चियों की गायब होने की खबर सामने आई थी. शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपहरण का मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू किया था. रात भर पुलिस की लगातार खोजबीन के बाद भी बच्चियों का कुछ पता नहीं चल पाया था. वहीं सोमवार की शाम को पुलिस ने दो बच्चियों को बैकुंठधाम सुलभ शौचालय से बरामद किया है.

क्या है पूरा मामला: घटना रविवार 14 मई की बताई जा रही है. छावनी थाना क्षेत्र के कैंप 01 निवासी विनोद ठाकुर की पत्नी गीता ने छावनी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि उनकी 11 साल की बेटी आशिया और 10 साल की बेटी गायत्री सुबह 11 बजे से लापता हैं. जिसके बाद पुलिस ने बच्चियों की छानबीन शुरू की. लेकिन शाम तक उनका कुछ पता नहीं चल सका था. पुलिस ने दूसरे दिन स्पेशल टीम गठित कर बच्चियों की तलाश शुरू की.

  1. कुमारी शैलजा अचानक पहुंची रायपुर, सीएम निवास में हाईलेवल मीटिंग
  2. Durg News: यात्री बस में गांजे के पैकेट में मिला 13 करोड़ का सोना
  3. Maternity Leave: देश में जल्द लागू हो सकती है 9 महीने की मैटरनिटी लीव, नीति आयोग की सलाह

पिता से गई थी मिलने दोनों बच्चियां: सोमवार की शाम बैकुंठधाम सुलभ शौचालय के पास उन दोनों की साइकिल मिली. पुलिस द्वारा खोजबीन करने पर दोनों बच्चियां शौचालय में मिली. उनसे पूछताछ में पता चला की बच्चियां अपने पिता से मिलने आई थी. लेकिन वापस जाने पर डांट पड़ेगी, यह सोचकर वहीं छिपी रहीं. बच्चियां जिस सुलभ शौचालय में छिपी थी, वह शौचालय उनके पिता द्वारा संचालित की जा रही है.

लगातार दुर्ग में नाबालिग बच्चों के लापता होने के मामले आ रहे हैं. जिले में लापता बच्चों का आंकड़ा भी चौंकाने वाला है. वहीं दुर्ग पुलिस को गायब नाबालिग बच्चों को ढूंढने में कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है.

Last Updated : May 16, 2023, 3:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.