भिलाई : स्मृति नगर थाना क्षेत्र जुनवानी की पॉश कॉलोनी चौहान टाउन में बीती रात पार्किंग (parking lot of Bhilai junwani) में खड़ी चार गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. अज्ञात बदमाशों ने गाड़ियां जला दी. घटना आधी रात की बताई जा रही है. इस मामले में स्मृति नगर चौकी में पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई (Miscreants set fire to vehicles parked ) है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कब की है घटना : जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार रात लगभग 11:30 बजे की बताई जा रही है. किसी ने गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. चौहान टाउन में रहने वाले माया विनोद, एकता श्रीवास्तव, मुनमुन और एक अन्य युवक की बाइक जल गई है. सोसायटी के लोगों ने इसके पीछे पूर्व पदाधिकारी को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि आग किसने और क्यों लगाई है.
सीसीटीवी में नहीं रिकॉर्ड हुई घटना : खास बात ये है कि घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड नहीं हुई है. बताया जा रहा है पार्किंग का सीसी कैमरा बंद था. जिसके कारण फुटेज रिकॉर्ड नहीं हो पाया. आग लगाने वाले बदमाश की तलाश के लिए दूसरे कैमरों की फुटेज चेक किए जा रहे हैं. जिनकी गाड़ियां जली हैं. उन सभी ने स्मृति नगर चौकी में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. Bhilai crime news