दुर्ग: दुर्ग के खुर्सीपार पुलिस ने इंस्टाग्राम सोशल मीडिया पर पोर्न वीडियो अपलोड करने वाले नाबालिग को हिरासत में ले (minor in custody for uploading porn videos on social media in Durg) लिया है. आरोपी के खिलाफ एनसीआरबी नई दिल्ली की टीम ने जांच के बाद कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है.
लोकेशन से पता चला मामला: इस विषय में भिलाई के खुर्सीपार थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि "खुर्सीपार क्षेत्र का रहने वाले 17 वर्षीय किशोर के खिलाफ धारा 67(क) 67(ख) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. वरिष्ठ कार्यालय को एनसीआरबी नई दिल्ली की साइबर टीम लाइन से मामले की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई थी. जांच रिपोर्ट में पाया गया कि मोबाइल नंबर 7471176217 के धारक द्वारा अपने मोबाइल से सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं. लोकेशन सर्च करने से पता चला कि मोबाइल नम्बर चलाने वाला दुर्ग जिले के खुर्सीपार क्षेत्र का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें: कोरिया में छात्रा के साथ अश्लील हरकत, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी शिक्षक
नाबालिग के मोबाइल में पुलिस को मिला पोर्न वीडियो: पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के निर्देश पर जब जांच की गई, तो आरोपी नाबालिग निकला. पुलिस ने मामले में बालक का फोन जब्त कर तकनीकी जांच की. जांच में पुलिस ने नाबालिग को दोषी पाया. उसके पास से मोबाइल फोन जब्त किया गया. जब मोबाइल की जांच की गई तो उसमें कई पोर्न वीडियो, वीडियो साइट्स का एक्सेस मिला. फिलहाल नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस की मानें तो नाबालिग 10वीं की पढ़ाई कर पढ़ाई छोड़ दिया था. गलत संगत में पड़कर उनसे पोर्न वीडियो को साइट्स पर अपलोड करना शुरू किया.