भिलाई: जामुल थाना क्षेत्र लाइट इण्डस्ट्रीयल एरिया छावनी के एक कंपनी में चोरी करने वाले तीन चोरों को जामुल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी नाबालिग है. आरोपियों ने 60 रुपये कीमत के लोहे के प्लेट्स चोरी किए थे. पुलिस ने लोहे की खरीदी बिक्री करने वाले कबाड़ियों के साथ टेनिंग कंपनी के मैनेजर पर भी धारा 411 के तहत अपराध दर्ज किया है. घटना में पिकअप और हाथ ठेला भी जब्त किया है. bhilai jamul police action
जामुल में लोहा चोरी की घटना: छावनी सीएसपी प्रभात कुमार ने बताया " प्रार्थी जय कुमार जैन (64 साल ) निवासी ऋषभ नगर दुर्ग प्रीसीजन इंजीनियरिंग कार्पोरेशन 139 सीएफ लाइट इण्डस्ट्रीयल एरिया छावनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है. उन्होंने 14 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराया कि कंपनी के स्टॉक यार्ड में रखे अलग-अलग वजन के लोहे के प्लेट्स लगभग 50 जिसका वजन 1500 किलोग्राम है चोरी हो गया है. चोरी हुए सामान की कीमत 60 हजार रुपये बताई गई."Iron theft incident in Jamul
दुर्ग में मामुली विवाद को लेकर बारातियों पर चाकूबाजी, आरोपी गिरफ्तार
लोहा चोरी करने वाले नाबालिग गिरफ्तार: "रिपोर्ट पर मामले में जामुल पुलिस ने धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर लिया. आरोपियों तक पहुंचने के लिए जामुल पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गयी. शनिवार को मुखबिरों के माध्यम से 3 नाबालिग संदेहियों को उनके मोहल्ले से पकड़कर हिरासत में लिया और पूछताछ की गई. नाबालिग आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया. उन्होंने मोह. चांद कबाडी और विक्की को चोरी का लोहा बेचना बताया. जिसके आधार पर दोनों कबाड़ियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी का माल खरीदने की बात कबूल की. साथ ही ये भी बताया कि उन्होंने चोरी का सामान ललित कबाड़ी को बेचा. ललित कबाड़ी फरार है. "Minor arrests for stealing iron in Jamul
जामुल टीआई याकूब मेमन ने बताया "ललित कबाड़ी के यार्ड से वाहन चालक घनश्याम यादव और प्रिंस भट्टी को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की गई. माल को पिकअप वाहन में एसीसी चौक में स्थित व्हीएमआई (विमल मैन्यूफैक्चरिंग इण्डस्ट्रीज ) के शरद मेश्राम को देना बताया. शरद मेश्राम के कब्जे से 50 लोहे के प्लेट्स बरामद कर लिए गए हैं. आगे की कार्रवाई जारी है. "