दुर्ग: मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने बुधवार को नंदिनी के अहिवारा विधानसभा क्षेत्र स्थित मेड़ेसरा ग्राम पंचायत में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया है. इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री रूद्र गुरु का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें गांव की और भी कई परेशानी बताई. दरअसल अहिवारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मेड़ेसरा गांव से अस्पताल नहीं था. जहां के ग्रामीणों को अपना इलाज करवाने के लिए 20 से 30 किलोमीटर का सफर तय करके दूसरे गांव जाना पड़ता था. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के शुरू हो जाने से उन्हें अब कहीं भटकना नहीं पड़ेगा और सही समय में उनका इलाज हो सकेगा. इस कार्यक्रम में मंत्री रूद्र गुरु और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य डॉ. कोसरे, एसडीएम, नंदनी थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा और ग्रामवासी उपस्थित रहे.
पढ़ें: प्रदेश में नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा, बीजेपी नेता संतोष देवांगन की कोरोना से मौत
नंदिनी के अहिवारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मेड़ेसरा गांव में अस्पताल नहीं होने के कारण उन्हें कई तरह के स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं तबीयत ज्यादा खराब होने की स्थिति में उन्हें आस-पास के किसी छोटे अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवाना पड़ता था. ग्रामीणों की इन्हीं परेशानियों को देखते हुए मेडेसरा ग्राम पंचायत में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनवाया गया है, जिससे इलाज के लिए ग्रामीणों को परेशानी न हो.