दुर्ग: ग्राम पंचायत नंदिनी में लोकार्पण और भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा गया था. नगर पालिका परिषद के किए गए विकासकार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्र कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक, वार्ड क्रमांक 8 में गौठान निर्माण, वार्ड क्रमांक 4 में पुष्प वाटिका, वार्ड क्रमांक 4 में रैन बसेरा, वार्ड क्रमांक 12 में मंगल भवन का लोकार्पण किया.
मंत्री ने छठ पर्व मना रहे श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की. उन्होंने सारे श्रद्धालुओं को छठ पर्व की बधाई दी. मंत्री ने नंदिनी अहिवारा से भिलाई तक जर्जर सड़क को जल्द से जल्द बनाने का आश्वासन भी दिया. कई सालों से नंदिनी अहिवारा रोड की मरम्मत का काम नहीं हो पाया है.
पढ़ें-'दाई-दीदी' को तोहफा, रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई की महिलाएं फ्री में कराएं इलाज
नगर पालिका के अध्यक्ष भी कार्रक्रम में रहे शामिल
इस लोकार्पण कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष नटवरलाल ताम्रकार, उपाध्यक्ष अशोक बाफना, चंचल बाफना, सतीश साहू, भूपेंद्र सिंह, कैलाश नाहटा, अनिल श्रीवास्तव अमनदीप सिंह, दुर्गा गजभिए, बलजीत सिंह समेत सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.