भिलाई: पुलिस की एंटी क्राइम ब्रांच टीम ने बाइक चोरी करने वाले शातिर गैंग पर्दाफाश किया है. पुलिस की रेड में गैंग के चार लोग हत्थे चढ़े. पकड़े गए लोगों के पास से पुलिस ने चोरी 6 बाइकें बरामद की. चोरी की जिन बाइकों को पुलिस ने बरामद किया उनकी कीमत 3 लाख 30 हजार रुपए है. एंटी क्राइम ब्रांच टीम ने बताया कि पकड़े गए लोग चोरी की वारदातों को अंजाम देने में मास्टरमाइंड थे. पुलिस की गिरफ्त में आए सभी चोर चंद मिनटों में वाहन का हैंडल लॉक तोड़ गाड़ी पार कर देते थे.
एंटी क्राइम ब्रांच टीम कर रही थी तलाश: पुलिस को लंबे वक्त से भिलाई में बाइक चोरी की शिकायतें मिल रही थी. चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने एंटी क्राइम ब्रांच और सायबर सेल की मदद ली. पुलिस ने चोरों को दबोचने के लिए जेल से छूटे अपराधियों पर भी नजर रखनी शुरु की. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की हथखोज पारा में कुछ लोग चोरी की बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे हैं. पुलिस ने खबर को पुख्ता करने के बाद जाल बिछाकर सभी आरोपियों को धर दबोचा. पकड़े गए सभी लोग बेरोजगार हैं. पुलिस की पूछताछ में सभी लोगों ने बाइक चोरी की वारदातों में अपना हाथ होना कबूल किया है.
रेकी के बाद करते थे चोरी की वारदात: पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि वो चोरी की वारदात से पहले इलाके की रेकी करते थे. जब कोई बाइक सवार अपनी बाइक खड़ी कर कहीं चला जाता था तब एक साथी बाइक के मालिक पर नजर रखता था जबकी दूसरा चोर बाइक की हैंडल लॉक तोड़ उसे लेकर फरार हो जाता था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी कई और चोरी की वारदातों का भी खुलासा कर सकते हैं.