ETV Bharat / state

दुर्ग जिले के बासीन गांव के 3 घरों में भीषण आग, फायर कर्मी हुआ जख्मी - दुर्ग भिलाई अपडेट न्यूज

दुर्ग जिले में 3 घरों में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने 4 घंटे में आग पर काबू पा लिया. इस दौरान एक फायर ब्रिगेड कर्मी भी जख्मी हो गया. जिसका इलाज किया गया.

Major fire in 3 houses of Basin village in Durg district
3 घरों में भीषण आग
author img

By

Published : May 26, 2021, 12:01 PM IST

Updated : May 26, 2021, 12:35 PM IST

दुर्ग: जिले के जेवरा सिरसा के पास बासीन गांव में बीती रात बड़ा हादसा हो गया. जहां एकसाथ तीन घरों से आग लग गई. इस हादसे में घर में रखे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों ने घटना की पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

3 घरों में भीषण आग

दरअसल आग पहले एक घर में लगी जो फैलते-फैलते तीन घरों तक पहुचं गई. आग लगने के बाद चंदूलाल कोविड सेंटर में तैनात फायर ब्रिगेड व एसीसी सीमेंट की फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई. आग लगने की सूचना जैसे ही फायर ब्रिगेड को मिली. टीम तुरंत ही मौके के लिए रवाना हो गई. करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत और 8 गाड़ी पानी डालकर आग बुझाया गया. हालांकि इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक फायर कर्मी भी घायल हो गया. आग बुझाने के दौरान छज्जा फायर ब्रिगेड कर्मी के ऊपर गिर गया. जिससे वह घायल हो गया, घायल फायर कर्मी को उपचार के लिए अस्पताल भेज गया. जहां इलाज के बाद उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है.

Major fire in 3 houses of Basin village in Durg district
फायर कर्मी हुआ जख्मी

जशपुर कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के कंट्रोल पैनल में लगी आग, कोई हताहत नहीं

तीन घरों को आग ने चपेट में लिया

आग से तीन घरों में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि फायरब्रिगेड कर्मियों की मुस्तैदी और उनकी सूझबूझ से आग पर जल्द काबू पा लिया गया. थोड़ी भी और देर होती तो आग और भी कई घरों को अपनी चपेट में ले लेती. फायर ब्रिगेड टीम में एफ प्रवीण बारा, भगवती बंजारे, नागेश मारकंडे, पराग भोसले, अवतार सिंह, जागेंद्र मारकंडे, नगर सैनिक जवान राजू लाल, योगेश्वर साहू, शारदा प्रसाद की अहम भूमिका रही.

दुर्ग: जिले के जेवरा सिरसा के पास बासीन गांव में बीती रात बड़ा हादसा हो गया. जहां एकसाथ तीन घरों से आग लग गई. इस हादसे में घर में रखे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों ने घटना की पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

3 घरों में भीषण आग

दरअसल आग पहले एक घर में लगी जो फैलते-फैलते तीन घरों तक पहुचं गई. आग लगने के बाद चंदूलाल कोविड सेंटर में तैनात फायर ब्रिगेड व एसीसी सीमेंट की फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई. आग लगने की सूचना जैसे ही फायर ब्रिगेड को मिली. टीम तुरंत ही मौके के लिए रवाना हो गई. करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत और 8 गाड़ी पानी डालकर आग बुझाया गया. हालांकि इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक फायर कर्मी भी घायल हो गया. आग बुझाने के दौरान छज्जा फायर ब्रिगेड कर्मी के ऊपर गिर गया. जिससे वह घायल हो गया, घायल फायर कर्मी को उपचार के लिए अस्पताल भेज गया. जहां इलाज के बाद उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है.

Major fire in 3 houses of Basin village in Durg district
फायर कर्मी हुआ जख्मी

जशपुर कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के कंट्रोल पैनल में लगी आग, कोई हताहत नहीं

तीन घरों को आग ने चपेट में लिया

आग से तीन घरों में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि फायरब्रिगेड कर्मियों की मुस्तैदी और उनकी सूझबूझ से आग पर जल्द काबू पा लिया गया. थोड़ी भी और देर होती तो आग और भी कई घरों को अपनी चपेट में ले लेती. फायर ब्रिगेड टीम में एफ प्रवीण बारा, भगवती बंजारे, नागेश मारकंडे, पराग भोसले, अवतार सिंह, जागेंद्र मारकंडे, नगर सैनिक जवान राजू लाल, योगेश्वर साहू, शारदा प्रसाद की अहम भूमिका रही.

Last Updated : May 26, 2021, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.