दुर्ग : भिलाई चौहान टाउन लिफ्ट हादसे (bhilai chauhan town lift accident) में पुलिस ने 51 दिन बाद प्रकरण दर्ज किया पुलिस की लंबी जांच में बड़े-बड़े जिम्मेदार तो बच (Maintenance man guilty of Bhilai Chauhan town lift accident) गए. पुलिस ने लिफ्ट का मेंटनेस करने वाले को घटना के लिए जिम्मेदार माना है. पुलिस ने लिफ्ट मेंटेनेंसकर्ता लिंगराज पाणीग्रही के खिलाफ धारा 287, 338 के तहत प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस का दावा है कि आगे की जांच में जो साक्ष्य मिलेंगे उस आधार पर चौहान टाउन के संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा.
कितने दिनों तक हुई जांच : इस मामले में स्मृति नगर चौकी (Bhilai Smriti Nagar Chowki) प्रभारी युवराज देशमुख ने 51 दिन तक विवेचना की. इसके बाद चौहान टाउन में किस व्यक्ति के जमीन पर लिफ्ट लगी है. उसकी रिपोर्ट पटवारी से मांगी .जमीन चौहान टाउन के संचालक अजय चौहान के नाम से निकली. अब 51 दिन बाद लिफ्ट मेटेनेंसकर्ता के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया. स्मृतिनगर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख ने बताया कि ''12 जून को चौहान टाउन ब्लाक जी-6 की लिफ्ट बिना ऑपरपेट किए चलने लगी थी. इसमें महिला सावित्री देवी वर्मा के दोनों पैर लिफ्ट में फंस गए थे.''
कैसे हुआ हादसा : घटना जून महीने की है. जब अपने परिवार के साथ लिफ्ट में एक बुजुर्ग महिला सवार हुई. लेकिन लिफ्ट में चढ़ते महिला का बैलेंस बिगड़ा और वह गिर पड़ी. इसके बाद लिफ्ट चल पड़ी और लिफ्ट और दीवार के बीच उसका पैर फंस गया. बुज़ुर्ग महिला के दोनों पैरों में चोटें आई थी. जिसमें एक पैर फैक्चर हो गया था.
ये भी पढ़ें- भिलाई के चौहान टाउन में बड़ा हादसा, लिफ्ट में कटा महिला का पैर
पुलिस की कार्रवाई पर सवाल : इस हादसे के बाद चौहान टाउन (Chhattisgarh news ) के लोगों ने सोसाइटी प्रबंधन और चौहान टाउन के मालिक अजय चौहान पर लिफ्ट मेंटेनेंस पर ध्यान न देने का आरोप लगाया था. एक दो नही बल्कि कॉलोनी की सभी 35 लिफ्ट की दुर्दशा की दास्तां भी बताई थी. लंबे वक्त से लिफ्ट में खराबी की शिकायत के बाद भी जिम्मेदारों ने लिफ्ट नही सुधरवाई. इसके बाद बुजुर्ग महिला हादसे का शिकार हुई. यही वजह है कि पुलिस की इस कार्रवाई पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं.