दुर्ग : दीपावली पर्व को इस साल लोगों ने उमंग और उल्लास के साथ मनाने के साथ पर्यावरण का भी विशेष ख्याल रखा. पर्यावरण संरक्षण मंडल की जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार दीपावली पर हवा और ध्वनि दोनों ही क्षेत्रों में प्रदूषण कम हुआ है.
भिलाई में इस साल 9 प्रतिषत कम वायु प्रदूषित हुई है. भिलाई में औसत परिवेशीय वायु में धूल के कणों की संख्या 9 प्रतिषत कम होकर 68 माईकोग्राम प्रति घनमीटर पाई गई. जो 2018 में 75 माईकोग्राम घनमीटर थी.
राजधानी रायपुर में भी कम हुआ प्रदुषण
इसी तरह राजधानी रायपुर में इस साल ध्वनि प्रदूषण 81.7 डेसीबल रहा जो पिछले साल 86 डेसीबल था. भिलाई में यही ध्वनि प्रदूषण 69 डेसीबल रहा जो पिछले साल 76 डेसीबल था. इस तरह से ध्वनि प्रदूषण में भी भिलाई में 7 प्रतिषत की कमी आई है.
पढ़ें :दुर्ग : मिक्स डबल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में लाए गोल्ड, सरकार से मदद की आस
जिला प्रशासन मेहनत रंग लाई
गौरतलब है कि दीपावली त्यौहार के पहले उच्च न्यायालय के निर्देश का पालन करने जिला प्रशासन और पर्यावरण संरक्षण मंडल ने जन जागरूकता अभियान चलाया था.